
प्रदेश के गृहमंत्री शुक्रवार को खंडवा आएंगे
आमजन से चर्चा कर पुलिस विभाग की समीक्षा बैठक लेंगे
खंडवा।
प्रदेश के गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा एक दिवसीय दौरा कार्यक्रम के तहत शुक्रवार को खंडवा पहुंचेंगे। वे यहां सर्किट हाऊस में आमजन से चर्चा करेंगे वहीं नवीन आदर्श महाविद्यालय में आयोजित संघ शिक्षा वर्ग के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात सर्किट हाऊस में जिले की कानून व्यवस्था को लेकर पुलिस अधिकारियों की समीक्षा बैठक लेंगेे। इसके पश्चात खरगोन के लिए प्रस्थान करेंगे। समाजसेवी व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि प्रदेश के गृह, जेल, संसदीय कार्य, विधि विधायी कार्य विभाग मंत्री नरोत्तम मिश्रा गुरूवार भोपाल से रात्रि 11.15 बजे झेलम एक्सप्रेस रवाना होकर प्रात: 4.47 बजे खंडवा पहुंचेंगे। रेलवे स्टेशन पर जिले के जनप्रतिनिधि व पदाधिकारी स्वागत करेंगे। इसके पश्चात वे सर्किट हाऊस पहुंचेंगे। यहां प्रात: 7 बजे आमजन से भेंट करेंगे। इसके पश्चात प्रात: 8 बजे जूनापानी स्थित नवीन आदर्श महाविद्यालय में संघ शिक्षा वर्ग के कार्यक्रम में भाग लेंगे। इसके पश्चात प्रात: 9 बजे सर्किट हाऊस में पुलिस विभाग के अधिकारियों के साथ कानून व्यवस्था पर समीक्षा करेंगे। इसके पश्चात वे खरगोन जिले के लिए प्रस्थान करेंगे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।