

न्यास में पानी का संकट
महोदय ,
गर्मी का मौसम आते ही शहर की न्यास कॉलोनी में फिर पानी का संकट गहरा रहा है । यहां के रहवासी पेयजल समस्या से जूझ रहे हैं । दिन पर दिन ये संकट गम्भीर होता जा रहा है । किसी भी तरह की शिकायत के लिये पानी की टंकी पर नगरपालिका का कोई कर्मचारी मौजूद नहीं रहता । न ही शिकायत पुस्तिका उपलब्ध रहती है । अन्यथा पहले होता ये था कि पानी की टंकी पर न केवल कर्मचारी मौजूद रहते थे बल्कि समस्याओं के निराकरण के लिए उपयंत्री सी पी मालवीय भी पूरे समय उपलब्ध रहते थे । इतना ही नहीं उस समय स्थानीय नगरपालिका में पदस्थ उपयंत्री अशोक तिवारी भी आगे रहकर न्यास कॉलोनी की प्रत्येक समस्या का हल करवाते थे । खैर । धीरे-धीरे बरसात का मौसम भी करीब आ रहा है । अभी चेम्बरों की सफाई के काम ने गति नहीं पकड़ी है । एल आई जी 77 से एल आई जी 104 के बीच की नाली का निर्माण न होने से एल आई जी 77 से एल आई जी 90 के सामने की नाली ओव्हर फ्लो होने से इस लाइन में स्थित आवासों में फिर पानी भरना तय है । इधर प्रकाश वल्लभ सोनी स्मृति उद्यान के मेन गेट का ताला बंद होने से बच्चों को पार्क का पूरा एक चक्कर लगाने पर ही पार्क में एंट्री मिल पाती है । फिलहाल तो चिंता पानी के संकट की है जो दरवाजे पर ही खड़ा है । अतएव इस पत्र के माध्यम से मैं क्षेत्रीय विधायक डॉ सीतासरन शर्मा , विधायक प्रतिनिधि जगदीश मालवीय , कलेक्टर नीरज सिंह , नगरपालिका प्रशासक मदन सिंह रघुवंशी , मुख्य नगरपालिका अधिकारी हेमेश्वरी पटले , सहायक यंत्री आदित्य पांडे , पूर्व पार्षद कुलदीप रावत , पूर्व पार्षद अमृता सिंह ठाकुर , क्षेत्रीय जनप्रतिनिधि एवं सामाजिक कार्यकर्ता मनीष सिंह ठाकुर से करबद्ध निवेदन करता हूं कि वे उपरोक्त समस्याओं को गंभीरता से लेते हुए उनके निराकरण हेतु प्राथमिकता के आधार पर पहल करें । आभारी रहूंगा ।
– विनोद कुशवाहा
एल आई जी / 85
न्यास कॉलोनी
इटारसी .

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
