जयवंत ठाकरे का सद्भावना मंच द्वारा किया गया सम्मान

मध्य प्रदेश मीडिया संघ प्रदेशाध्यक्ष श्री जयवंत ठाकरे का सद्भावना मंच द्वारा किया गया सम्मान

खंडवा।
माली कुआं स्थित सद्भावना मंच कार्यालय पर एक समारोह के दौरान मध्य प्रदेश मीडिया संघ प्रदेशाध्यक्ष श्री जयवंत ठाकरे का नगर आगमन पर सद्भावना मंच सदस्यों की मौजूदगी में मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन द्वारा पुष्प माला पहनाकर शाल श्रीफल से सम्मानित किया गया। यह जानकारी देते हुए मंच प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि कार्यक्रम मंच सदस्यों की उपस्थिति में आयोजित हुआ। इस मौके पर मंच के सर्व श्री प्रमोद जैन, डॉ. जगदीशचंद्र चौरे, एनके दवे, मनीष गुप्ता, दादाजी मंदिर निर्माण संघर्ष समिति इंदौर के हिमांशु अग्रवाल महिपाल पाठक, प्रध्दुभन दुबे, पुष्पदीप जैसवाल, राधेश्याम शाक्य, सुनील चौरे उपमन्यु, त्रिलोक चौधरी, दीपक चाकरे, गणेश भावसार, रजत सोहनी, नरसिम्हा सुनगत, डां एमएम कुरैशी, विशाल पटेल, शैख आसिफ आदि सहित बड़ी संख्या में सदस्यों ने उपस्थित होकर शुभकामनाएं दी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here