

जे सी आई खंडवा द्वारा खंडवा के कलाकार कार्यक्रम आरंभ
खंडवा ।
जे सी आई खंडवा द्वारा कलाकारों को प्रोस्साहन देने के लिए एवं शहरवासियों को आनंद देने के लिये एक नई सौगात नगर निगम कमिश्नर सविता प्रधान एवं पूर्व नगर निगम अध्यक्ष रामगोपाल शर्मा एवं एचआर पांडे के विशेष सहयोग से अध्यक्ष अभिषेक अग्रवाल , मंडल डायरेक्टर नागेश वालंजकर पूर्व अध्यक्ष अनिल बाहेती की विशेष उपस्थिति में गीत, संगीत, नृत्य, कविताएं, एकल वादन तबला, हारमोनियम बंसी, गिटार, इत्यादि अनेक प्रतिभा को मंच प्रदान किया जा रहा है इसी कड़ी में आज पहला आयोजन टैगोर पार्क खंडवा मे बहुत ही व्यवस्थित तरीके से किया गया जिसे संपूर्ण दर्शकों द्वारा काफी सराहा गया गणेश वंदना नृत्य द्वारा श्रेया कानूनगो व्दारा की गई इसमें गायन में प्रस्सुन तिरोले ,किरण उइके ,ओमप्रकाश चतुर्वेदी, राखी वासुदेव, गिटार शांतनु सोहनी, कठपुतली नृत्य रवि गुप्ता , विधी मन्डलोई ,अदिती बरोले साथही योगेन्द्र सिंह द्वारा कॉमेडी प्रस्तुत की गई हरिहर मांगरोले द्वारा तबला पर प्रस्तुती की गई निमाड़ी मे जगदीश अत्रे ने हास्य कविता के माध्यम से प्रस्तुत किया कार्यक्रम का संचालन डाक्टर प्रशांत डोंगरे, सत्येन्द्र सोहनी जुनियर जेसी अध्यक्ष आयुष शुक्ला ने किया अध्यक्ष जेसी इंजि अभिषेक अग्रवाल ने कहा कि हम इन कार्यक्रमों में भाग लेने वाले कलाकारों को खंडवा जेसी के महाकुंभ जेसी सप्ताह में सम्मानित किया जाएगा कार्यक्रम में विशेष सहयोग सचिव जेसी विकास मित्तल, पावन महेश्वरी , दर्पण अग्रवाल, कुलदीप सिंह होरा, अमन सोनी, अनुज मुन्दड़ा ने दिया। कार्यक्रम की यह श्रंखला लगातार चलती रहेगी जिसकी जानकारी समाचार पत्रों एवं सोशल मीडिया पर आती रहेगी।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
