

विकासखंड के दो केंद्रों पर हुआ दक्षता मूल्यांकन
सिवनी मालवा।
कोरोना काल में 2 वर्ष के पश्चात स्कूल खुले हैं ऐसे में बच्चों के बुनियादी ज्ञान को जांचने परखने को कक्षा 9वी और ग्यारहवीं के बच्चों का सभी विषयों में दक्षता का मूल्यांकन किया गया केंद्र सरकार की ओर से स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा राज्य स्तरीय दक्षता सर्वे का आयोजन 18 अप्रैल को किया गया विकासखंड सिवनी मालवा के दो परीक्षा केंद्र शासकीय कन्या उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी मालवा मैं कक्षा नौवीं के 150 छात्र छात्राओं तथा शासकीय उच्चतर माध्यमिक विद्यालय मालापाट के 100 छात्र छात्राओं का दक्षता मूल्यांकन परीक्षा ली गई दोनों कक्षाओं के सर्वे का समय सुबह 9:00 से दोपहर 12:00 बजे के बीच रखा गया था इसका उद्देश्य राज्य के माध्यमिक एवं उच्च माध्यमिक कक्षाओं में सीखने के परिणामों में सुधार करने के लिए निदानात्मक आकलन करना है इसमें विज्ञान कला अर्थशास्त्र के प्रश्न पूछे गए इसके अलावा इसमें व्यवहारिक ज्ञान और हिंदी भाषा के ज्ञान को भी परखा गया अपर संचालक लोक शिक्षण संचालनालय भोपाल के निर्देशानुसार तथा कार्यालय जिला शिक्षा अधिकारी नर्मदापुरम के द्वारा 19 निदानात्मक आकलन परीक्षा केंद्र बनाए गए थे जिसमें समस्त केंद्रों पर केंद्र अध्यक्ष एवं ऑब्जर्वर की नियुक्त किया गया था
(अंग्रेजी विज्ञान और व्यावहारिक ज्ञान को परखा गया)- पहले यह सर्वे 11 अप्रैल को होना था लेकिन सभी जिलों में बोर्ड परीक्षा की कॉपियों का मूल्यांकन होने से इसे अब 18 अप्रैल को किया गया वहीं 9वीं एवं 11वीं की वार्षिक परीक्षाएं भी 13 अप्रैल को समाप्त हुई कक्षा 9वी में पांच विषय हिंदी गणित अंग्रेजी विज्ञान और व्यवहारिक ज्ञान को परखा गया वहीं 11वीं में विज्ञान के तीन विषय गणित भौतिक विज्ञान एवं रसायन विज्ञान को शामिल किया गया था साथ ही कला एवं वाणिज्य में हिंदी और व्यवहारिक ज्ञान का आकलन हुआ इसमें बहुविकल्पीय प्रश्न पूछे गए कक्षा नवमी में 45- 45 अंको के सभी विषयों के प्रश्न पूछे गए वहीं 11वीं में 50-50 अंकों के प्रश्न पूछे गए जिला स्तर से भी दक्षता मूल्यांकन की मॉनिटरिंग की गई।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
