श्री हनुमान जी महाराज का प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाया गया

श्री हनुमान जी महाराज का प्रकटोत्सव धूमधाम से मनाया गया

काला आम खुर्द/खालवा

जिला खंडवा के विकास खंड खालवा के ग्राम काला आम खुर्द में भगवान हनुमान जी महाराज का जन्मोत्सव शनिवार को धूमधाम के साथ मनाया गया। ग्राम के प्राचीन हनुमान मंदिर में भगवान हनुमान जी की आरती उतारकर विशेष पूजन किया गया।

हनुमान जन्मोत्सव पर मंदिर प्रांगण में विशाल भडारे और महारामायण पाठ एवं भजन संध्या का आयोजन भी किया गया। भजन संध्या में भजन गायक गुलाब सिंह तोमर खालवा, धीरज यदुवंशी ग्राम मदरानी एवं ढोलक मास्टर बीटू भाई विश्वकर्मा ग्राम हिरनखेडा सिवनी मालवा जिला नर्मदापुरम एवं ग्राम के कलाकारों ने अपनी प्रस्तुति दी | इस अवसर पर ग्राम के समस्त युवा साथी एवं धर्म प्रेमी भजन श्रोता गण उपस्थित रहे।

मुकेश लौवंशी (चमन)
9111554551

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here