

श्री हनुमान प्रकटोत्सव पर नगर के विभिन्न क्षेत्रों में विशाल भंडारे का हुआ आयोजन, जय श्री राम के नारों से गुंजायमान हुआ नगर
पंचमुखी रणजीत हनुमान मंदिर भी बड़ी संख्या में पहुचें श्रद्धालुजन
खंडवा।
जसवाड़ी रोड बाबा बालकदास हिंगलाज वाटिका स्थित हनुमान मंदिर, पंचमुखी रणजीत हनुमान मंदिर, गणेश तलाई, घंटाघर, बड़ाबम चौक, सिनेमा चौक, सिंधी कॉलोनी, टैगोर कॉलोनी, किशोर नगर, रघुनाथपुरम, पदम नगर, इंदौर नाका आदि सहित अनेक क्षेत्रों में स्थित भगवान श्री हनुमान जी के मंदिरों में श्री हनुमान जन्मोत्सव बड़ी ही धूमधाम एवं श्रद्धा पूर्वक हवन यज्ञ, भंडारे का आयोजन कर मनाया गया। यह जानकारी देते हुए निर्मल मंगवानी ने बताया कि अंतर्राष्ट्रीय भावसार महासभा मध्यप्रदेश छत्तीसगढ़ सचिव, शिवसेना जिला प्रमुख गणेश भावसार एवं सेवादार राजू भावसार के नेतृत्व में जसवाड़ी रोड बाबा बालकदास हिंगलाज वाटिका स्थित हनुमान मंदिर में पवनपुत्र श्री हनुमान जी का जन्म प्रकटोत्सव प्रातः 5 बजें चौला श्रृंगार का आयोजन विधि विधान पूर्वक संपन्न हुआ। वही प्रातः 6 बजे जन्म आरती एवं हवन यज्ञ के पश्चात संगीतमय सुन्दरकाण्ड का पाठ आयोजित हुआ। दोपहर 12 से 4 बजे तक विशाल भंडारे का आयोजन हुआ। इस अवसर पर समाजसेवी प्रमोद जैन, रजत सोहनी, नितेश गुप्ता, प्रियंक पाठक, प्रवेश श्रीवास, सेवकराम, सतीश खोरे (बखार), रामचंद्र पटेल ( खार), ब्रजलाल ( खरकला), शिवसेना प्रवक्ता निर्मल मंगवानी एवं अनेक धर्म प्रेमी भक्तजनों ने आयोजन के दौरान आयोजित भंडारे में प्रसादी प्राप्त की। पंचमुखी रणजीत हनुमान मंदिर प्रमुख अर्जुनदास महाराज जी ने रणजीत हनुमान जी के पंचमुखों की महिमा के बारे में दूर दूर से आए श्रद्धालुओं को विस्तृत रूप से अवगत करवाया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
