

डा.अंबेडकर जयंती महोत्सव समिति ने किया स्वागत
खंडवा।
बाबा साहेब डॉक्टर बीआर अम्बेडकर जी की 131 वी जयंती पर शहर के विभिन्न मार्गो से अलग-अलग रैलियां निकाली गई। मुख्य मार्गो से निकलने वाली रैलियों का स्वागत डॉक्टर अंबेडकर जयंती महोत्सव समिति द्वारा किया गया। समिति द्वारा अजाक्स का स्वागत इंदिरा चौक और नगर निगम चौराहे पर, गणेश गौशाला व बोद्धिष्ठ सोसायटी ऑफ इंडिया सिघाड़ तलाई की रैलियां का स्वागत पुष्प वर्षा से किया। साथ ही सम्मान पत्र के रूप में ट्रॉफियों से सम्मानित किया। यहां शीतल पेय की व्यवस्था भी की जाएगी। इस मौके पर रैलियों में शामिल समिति के अनिल सावनेर, महेश पवार, कमलेश अटुडे, देवकृष्ण चौधरी, हरेंद्र खांडे, भरत माणिक, प्रवीण ढाकसिया, दिनेश निगवाल, कीर्ति नीलकंठ, डॉअनिल मंसारे, डॉ जगदीश कोगे प्रदीप डानल, प्रकाश गोयल, गोचारण ढाकसिया, महेश नीलकंठ विशेष रुप से उपस्थित थे। आभार महेश पवार ने माना।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
