

सकारात्मक सोच और वक्त के साथ करें समाज सेवा -गवर्नर रश्मि गुप्ता
मूंदी।
हमारे अंतरराष्ट्रीय लायंस क्लब द्वारा इस वर्ष का स्लोगन है “सकारात्मक सोच के साथ आगे बढ़े “समाज सेवा हमारे जीवन का मुख्य उद्देश्य है ।हमें सकारात्मक सोच के साथ और वक्त के साथ समाज सेवा करना चाहिए ।यह बात डिस्ट्रिक्ट गवर्नर एम जे एफ लायन रश्मि गुप्ता ने अपनी अधिकारिक यात्रा एवं नगर के लायंस कॉलेज भवन मूंदी में नीति आयोग अटल टिंकरिंग लैब अध्ययन कक्ष के उद्घाटन अवसर पर कहीं ।सरस्वती वंदना से कार्यक्रम प्रारंभ हुआ ।सिद्धार्थ जैन द्वारा ध्वज वंदना का वाचन किया गया। विशेष अतिथि के रुप में मांधाता विधायक नारायण पटेल ने कहा कि शिक्षा के क्षेत्र में लायंस क्लब मूंदी और लायन्स शिक्षण समिति मुंदी द्वारा संचालित लायंस हायर सेकेंडरी स्कूल ने शिक्षा और खेल कूद के क्षेत्र में अपनी अलग पहचान स्थापित की है ।विधायक ने कहा कि मैं विधायक निधि से 5 लाख रुपये शिक्षा के क्षेत्र में प्रदान करने की घोषणा करता हूं ।लायंस क्लब अध्यक्ष हर्ष राठौर द्वारा स्वागत भाषण दिया गया। छात्रा अंशिका, खुशी ,योगिता और सोनाली द्वारा सरस्वती वंदना ,स्वागत गीत व स्वागत नृत्य प्रस्तुत किया । रीजन चेयरमैन पीयूष भंसाली ने कहा कि लायंस क्लब मूंदी ने कुछ वर्ष पहले संस्कार के बीच बोए थे जो आज वृक्ष के रूप में फल फूल रहा है ।झोंन चेयर पर्सन प्रतिमा देसाई ने कहा कि मुझे हर्ष है मेरा लायंस क्लब मुंदी शिक्षा के क्षेत्र में अपना महत्वपूर्ण योगदान दे रहा है। परमानेंट प्रोजेक्ट के चेयर पर्सन आर एस देसाई ने कहा कि शिक्षा के साथ-साथ तकनीकी शिक्षा भी जरूरी है। इसलिए कंप्यूटर लैब के साथ अटल टिंकरिंग लेब का भी विद्यार्थी लाभ लेंगे ।कार्यक्रम में लायंस क्लब खंडवा के नारायण बाहेती, राजीव शर्मा, अखिलेश गुप्ता, सनत श्रीमाली ,राजीव मालवीय की विशेष उपस्थिति के साथ ही सुरेश खनूजा ,अंतिम कोठारी ,श्याम राठौर, दिनेश मालवीय ,नंदलाल जैन, राजीव कानूनगो ,रक्षा माहेश्वरी उपस्थित थे ।लायंस हायर सेकेंडरी स्कूल के प्राचार्य जेएस डोडे, पुनासा प्राचार्य सम्मी खान ,नर्मदा नगर प्राचार्य प्रीति पुरोहित ,प्रधान पाठिका नसीम आरा शेख के साथ शिक्षक शिक्षिकाएं उपस्थित रहे। लायन्स सचिव देवेंद्र चंद्रवंशी ने सचिव प्रतिवेदन प्रस्तुत किया। कार्यक्रम का संचालन शिक्षक सीताराम मालाकार ने किया तथा आभार प्राचार्य जे एस डोडे ने मानते हुए नीति आयोग प्रायोजित अटल लैब की महत्वपूर्ण जानकारी दी।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
