रघुकुल युवा संगठन द्वारा रामनवमी पर्व की तैयारियां जोरों पर- गांव गांव जाकर दे रहे हैं आमंत्रण

रघुकुल युवा संगठन द्वारा रामनवमी पर्व की तैयारियां जोरों पर- गांव गांव जाकर दे रहे हैं आमंत्रण

सिवनी मालवा।
रघुकुल युवा संगठन सिवनी मालवा द्वारा आगामी रामनवमी पर्व की तैयारियां प्रारंभ कर दी गई है बैठक में दिए गए निर्णय अनुसार रघुकुल युवा संगठन के सदस्य प्रवीण रघुवंशी, मुकेश पटेल, प्रवीण उर्फ बल्लू रघुवंशी, कल्लू रघुवंशी, रामकृष्ण रघुवंशी, अखिलेश रघुवंशी, मोहन पटेल, मुकेश रघुवंशी, बसंत पटेल, आनंद रघुवंशी, अंकित रघुवंशी द्वारा प्रत्येक गांव गांव जाकर प्रत्येक रघुवंशी परिवार में रामनवमी जुलूस एवं कार्यक्रम में सहभागिता के लिए घर घर जाकर आमंत्रण पत्र दिया जा रहा है जिससे कि समाज के प्रत्येक नागरिक सहभागी रहे विगत 2 वर्षों से कोविड-19 बीमारी होने के कारण कार्यक्रम पूरी तरह स्थगित रखा गया था प्रथम दिवस रघुकुल युवा संगठन के सदस्यों द्वारा ग्राम सूरजपुर, बांकाबेड़ी बी-जमानी,पिपलिया कला, तिन्सया,वावडिया वापू,लोखरतलाई, खरार, बैंगनिया, कासखेडी मे आमंत्रण दिया जा चुका है सबसे खास बात यह है कि इतनी भीषण गर्मी में भी रघुकुल युवा संगठन के सदस्य रामनवमी पर्व की तैयारियों के लिए घर घर जाकर आमंत्रण पत्र दे रहे हैं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here