सूदखोरों के विरुद्ध चलाया जा रहा है अभियान – एस डी एम

सूदखोरों के विरुद्ध चलाया जा रहा है अभियान – एस डी एम

इटारसी।
अनुविभागीय दंडाधिकारी श्री मदन सिंह रघुवंशी ने बताया कि
इटारसी अनुभाग क्षेत्र के अंतर्गत विशेष रूप से केसला क्षेत्र में सूदखोरों के विरुद्ध अभियान चलाया जा रहा है। ऐसे साहूकार जिनका साहूकारी अधिनियम के अंतर्गत रजिस्ट्रेशन नहीं है और कमजोर वर्ग / अनुसूचित जाति / अनुसूचित जनजाति के व्यक्तियों को रकम उधार देकर उल्टा सीधा ब्याज कमाने और भूमि/संपत्ति हड़पने के लिए काम करते है उनके द्वारा किये गए किसी संव्यवहार के विरुद्ध कार्यवाही की जावेगी। इस अभियान के अंतर्गत मुख्य नगर पालिका अधिकारी/मुख्य कार्यपालन अधिकारी जनपद पंचायत एवं तहसीलदारों को आदेशित किया गया है कि इस तरह के पीड़ित व्यक्तियों का पता लगाऐ जिनके विरुद्ध साहूकारों/सूदखोरों के द्वारा प्रताड़ना एवं भूमि हड़पने के मामलों का पता लगाऐ और रिपोर्ट दें तथा ऐसे लोगों को अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के न्यायालय में आवेदन देने हेतु प्रेरित करें।
आम जनता से भी अपील की जाती है कि यदि को व्यक्ति सूदखोरों से परेशान हो और अनावश्यक प्रताड़ित किया गया हो और उसकी संपत्ति हडपी गई हो तो वे इस कार्यालय में शिकायत कर सकते है। ऐसे व्यक्तियों को “मध्यप्रदेश समाज के कमजोर वर्गों के – कृषि भूमि धारकों का उधार देने वालों के भूमि हड़पने संबंधी कुचक्रों से परिमाण तथा मुक्ति अधिनियम 1976 के तहत कार्यवाही कर न्याय दिलवाया जावेगा। ऐसे साहूकार जिनका पंजीयन साहूकारी अधिनियम के तहत सक्षम अधिकारी के पास किया है उनकी जानकारी ली जा रही है तथा साहूकारों को पाबंद किया जा रहा है कि प्रत्येक वर्ष की 1 जनवरी तक अनुविभागीय अधिकारी (राजस्व) के समक्ष संपूर्ण लेखा जोखा प्रस्तुत करें।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here