डॉ कोमल पूर्बिया को मिला नेशनल टैलेंट अचीवमेंट अवॉर्ड-2021

डॉ कोमल पूर्बिया को मिला नेशनल टैलेंट अचीवमेंट अवॉर्ड-2021

उदयपुर जिले के झाड़ोल ब्लॉक के ओगणा गाँव की रहने वाली डॉ कोमल पूर्बिया को सारा सच सोशल मीडिया ,राष्ट्रीय हिंदी समाचार पत्र, दिल्लीवार्ता व हमारीवाणी हिंदी मासिक पत्रिका द्वारा नेशनल टैलेंट अचीवमेंट अवॉर्ड-2021से सम्मानित किया गया है।
डॉ कोमल पूर्बिया ‘कुमोद’ ने समाज कार्य के क्षेत्र में सराहनीय कार्य कर अपना अनूठा योगदान दिया।अपने उत्कृष्ट कार्य से अंतरराष्ट्रीय मानवाधिकार सुरक्षा आयोग ने कोमल को डॉक्टरेट की मानद उपाधि से नवाजा व इस आयोग का सदस्य भी बनाया। ये समाज सेविका के साथ में एक लेखिका भी है। आदर्श पिता नामक विश्व रिकॉर्ड में ये सह- संपादिका के पद पर है।अभी कुछ समय पहले इन्होंने ” कदम राजीविका से आजीविका की ओर” पुस्तक का प्रकाशन करवाया।ये अंतरराष्ट्रीय स्तर पर रेड डायमंड अवॉर्ड, इंडियन बेस्टीज अवॉर्ड ,विश्व हिंदी सचिवालय मॉरीशस, (ऑस्ट्रेलिया) द्वारा सम्मानित हो चुकी है।कोरोना काल के दौरान ये राष्ट्र की कई संस्थाओं से कोरोना योद्धा सम्मान से भी सम्मानित हुई है।ये राष्ट्रीय अंतरराष्ट्रीय स्तर पर कई बार सम्मानित हो चुकी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here