

सांप सीढी के माध्यम से विद्यार्थियों को दी स्वास्थ्य की जानकारी
इटारसी।
यश प्रोग्राम के तहत शासकीय बालक माध्यमिक शाला इटारसी में सांप सीढ़ी खेल के द्वारा विद्यार्थियों को स्वास्थ्य संबंधित जानकारी दी गई। छात्रों ने इस सांप सीढ़ी के खेल में बढ़ चढ़कर भाग लिया और इस माध्यम से उन्हें स्वास्थ्य के बारे में जानकारी दी गई। श्री सुरेश चिमनियां द्वारा इस खेल के नियमों को विस्तार पूर्वक बतलाया गया। श्रीमती शोभना तिवारी द्वारा छात्रों को बताया गया कि हमें संतुलित आहार ग्रहण करना चाहिए और उसमें कार्बोहाइड्रेट प्रोटीन वसा आदि तत्वों के बारे में विस्तार पूर्वक जानकारी दी गई। श्रीमती आरती मलैया ने बताया कि हमारा शरीर भोजन में उपस्थित पोषक तत्वों के ताने बनो से एक जाल के रूप मै कसा हुए है , एक भी पोषक तत्व की कमी होने पर हम असुरक्षित हो जायेंगे, जिसका कार्बोहाइड्रेट वसा प्रोटीन आदि आवश्यक तत्वों से संबंधित एक पोषण जाल बनाया गया जो काफी प्रभाव शील रहा। छात्रों को प्रेरणा दी गई कि यह विज्ञान एवं स्वास्थ्य जागरूकता का संदेश वह अपने शहर गांव में आमजन तक पहुंचायगे तभी इस कार्यक्रम की सार्थकता होगी। आशांकी माध्यमिक शाला तिखड़ में भी इस कार्यक्रम के तहत स्वास्थ्य जागरूकता कार्यक्रम कराया गया। वहां भी छात्र छात्राओं ने इस खेल से ज्ञानार्जन प्राप्त किया और संकल्प लिया कि वे भी इस प्रोग्राम का संदेश गांव-गांव तक पहुंचाएंगे। यश कार्यक्रम साइंस सेंटर ग्वालियर और विज्ञान एवं प्रौद्योगिकी संचार परिषद भारत सरकार नई दिल्ली के द्वारा जिले में संचालित किया जा रहा है। यह कार्यक्रम श्री नीरज सिंह कलेक्टर नर्मदापुरम के मार्गदर्शन में यश कोऑर्डिनेटर बी एल मलैया द्वारा सफलतापूर्वक किया जा रहा है। इस कार्यक्रम की सफलता में प्रधान पाठिका श्रीमती सुचित्रा सुनीता लाल, श्री सुरेश चिमनियां, श्री राम आशीष पांडे राष्ट्रपति पुरस्कार प्राप्त शिक्षक, श्रीमती पूर्णिमा चोलकर, श्रीमती शोभना तिवारी, श्री राजू चौरे, श्रीमती जानकी चौरे, श्रीमती आरती मलैया आदि का सराहनीय सहयोग रहा है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
