

ऑल इंडिया इंटर रेलवे कुश्ती चैंपियनशिप में सबसे ज्यादा मेडल जीतने वाले पहलवान बने राजवीर छिकारा
गोरखपुर।
पश्चिम रेलवे की सनसनी राजगीर छिकारा ने अपना दमदार प्रदर्शन जारी रखते हुए 62वी ऑल इंडिया इंटर रेलवे ग्रीको रोमन कुश्ती कैरियर का 10वां गोल्ड मेडल जीत लिया है । ऑल इंडिया इंटर रेलवे में यह राजवीर का कुल 13वां मेडल है ।
गोरखपुर के सैयद मोदी रेलवे स्टेडियम में 26 और 27 मार्च 2022 को अखिल भारतीय अंतर रेलवे ग्रीको रोमन कुश्ती चैंपियनशिप का आयोजन हुआ । इस चैंपियनशिप में ओलंपियन सहित विश्व स्तर पर देश का नाम रोशन करने वाले 100 से अधिक पहलवान जुटें । जिसमें पश्चिम रेलवे मैं कार्यरत कॉमनवेल्थ चैंपियनशिप के स्वर्ण पदक विजेता पहलवान राजवीर छीकारा ने दमदार खेल का प्रदर्शन करते हुए अपने कैरियर का दसवा स्वर्ण पदक जीत लिया । उन्होंने 85 किलोग्राम ग्रीको रोमन स्टाइल में यह कारनामा किया । फाइनल मुकाबले में उन्होंने मध्य रेलवे के आबासाहेब को तकनीकी श्रेष्ठता के आधार पर हराते हुए पश्चिम रेलवे की झोली में स्वर्ण पदक डाला ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
