परशुराम जयंती कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा हुई

जिलासर्व ब्राह्मण समाज की श्री शंकर मंदिर की बैठक में परशुराम जयंती कार्यक्रम की रूपरेखा पर चर्चा हुई

इटारसी।
नर्मदा पुरम जिला सर्व ब्राह्मण समाज इटारसी की एक विशेष बैठक का आयोजन गांधीनगर वार्ड के श्री शंकर मंदिर हुआ ।
बैठक की अध्यक्षता जीपी दीक्षित जी के द्वारा की गई । जिला अध्यक्ष जितेंद्र ओझा ने मंदिर में विराजमान देवी देवताओं की मूर्तियों का पूजन किया। सुनील दुबे ने उपस्थित विप्रजनों का गुलाल लगाकर स्वागत किया। प्रेरणा गीत के साथ बैठक आरंभ हुई।
बैठक में उपस्थित तहसील अध्यक्ष सुनील बाजपेई ने परशुराम जयंती के उपलक्ष्य में आयोजित होने वाले विभिन्न दिवसों के कार्यक्रमों की जानकारी देते हुए बतलाया की 1 मई को सुबह कैरम एवं शतरंज प्रतियोगिता वा सायंकाल संगीत संध्या कार्यक्रम होंगा। 2मई सुबह महिलाओं के सांस्कृतिक कार्यक्रम एवं शाम को बच्चों के रंगारंग कार्यक्रम।3 मई परशुराम भवन से भगवान परशुराम जी की पालकी यात्रा निकलेगी एवं शाम को भजन संध्या का कार्यक्रम होगा ।4 मई को पुरानी इटारसी के सीपीई गेट माता मंदिर से वाहन रैली निकल कर पूरे शहर का भ्रमण करेगी।5 मई को प्रातः काल विप्र जनों का सामूहिक निशुल्क जनेऊ संस्कार संपन्न होगा एवं सांयकाल में भगवान परशुराम जी की भव्य शोभायात्रा निकाली जावेगी एवं रात्रि में विप्र शिरोमणियों का सम्मान कार्यक्रम एवं भोजन महा प्रसादी के साथ परशुराम जयंती का पंच दिवसीय कार्यक्रम का समापन होगा।
बैठक को संबोधित करते हुए नगर अध्यक्ष अशोक शर्मा परशुराम सेना अध्यक्ष प्रकाश दुबे जिला युवा शाखा सम्राट तिवारी राजेंद्र दुबे अनूप तिवारी नीलेश रिछारिया ने 5 तारीख की चल समारोह में विप्र परिजनों को भारी संख्या में उपस्थित रहने के प्रयास करने की बात कही। कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे जीपी दीक्षित ने कहा कि परशुराम जयंती का कार्यक्रम विप्र समाज की आन बान शान का प्रतीक है इसमें शहर का हर विप्र परिवार शामिल हो का हम सभी को प्रयास करना है। कार्यक्रम का संचालन राजकुमार दुबे ने किया एवं आभार सुनील दुबे ने जताया।
बैठक में मुकुंद बाजपेई बालकृष्ण जोशी जयप्रकाश तिवारी हैप्पी शर्मा अभिजीत मुखर्जी विपिन शुक्ला डीएस बाजपेई शिवनारायण बुधौलिया राहुल दुबे राजेंद्र चतुर्वेदी नीलेश रिछारिया महेंद्र दीक्षित आदि अनेक विप्र जनों की भारी संख्या में उपस्थिति रही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here