

आजादी बंदूक या गोली से नहीं विचारों से होती है-श्री प्रमोद जैन
वीर शहीदों के जयकारे से गुंजायमान हुआ क्षेत्र
खंडवा।
शहीद दिवस पर सद्भावना मंच सदस्यों द्वारा भगत सिंह चौक स्थित घोड़े पर सवार भारत माता के लाडले वीर अमर शहीद भगत सिंह जी की मूर्ति पर गत वर्ष की पुष्पमाला हटाकर माल्यार्पण कर श्रद्धा सुमन अर्पित किए गए। वही वीर शहीदों के जयकारा से क्षेत्र को गुंजामान किया गया।यह जानकारी देते हुए मंच प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि शहीद दिवस के अवसर पर मंच अध्यक्ष प्रमोद जैन ने संबोधित करते हुए कहा कि वीर भगत सिंह के अनुसार क्रांति बंदूक या गोली से नहीं बल्कि प्रत्येक व्यक्तियों के विचारों से होती है। आज ही के दिन भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में हंसते हंसते फांसी पर चढ़ने वाले वीर बलिदानी सरदार भगतसिंह, राजगुरु एवं सुखदेव को श्रद्धा सुमन अर्पित करते हैं। इस अवसर पर डॉ जगदीशचंद्र चौंरे, संदीप शर्मा, आशीष पांडे, निर्मल मंगवानी, शिवसेना प्रमुख गणेश भावसार, सत्यम सोनी, राहुल नायक, नरसिम्हा सुनगत, प्रशांत जगताप, सुभाष जगताप, द्वारका प्रसाद पाठक, डॉ एमएम कुरैशी आदि सहित अनेक सदस्यों ने उपस्थित होकर वीर शहीदों को वीर शहीदों को श्रद्धा सुमन अर्पित किए।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
