

सोपास का होली मिलन समारोह
इटारसी।
सोसायटी फॉर प्राइवेट स्कूल डायरेक्टर्स नर्मदा पुरम के सभी सदस्य संचालकों ने कैंपियन स्कूल में होली मिलन समारोह का आयोजन किया। सोपास का होली मिलन समारोह प्रति वर्ष रंग पंचमी पर यहां आयोजित किया जाता है। विगत वर्ष में कोविड के कारण यह स्थगित कर दिया गया था। समारोह में रंगारंग कार्यक्रम का प्रस्तुतीकरण प्रदेश संगठन मंत्री रविशंकर राजपूत जिला सदस्य आलोक गिरोटियां आर एस पवार रामविलास मालवीय ललित सोनी प्रकाश चौरे शरद गौर राकेश दुबे ने किया। जिला अध्यक्ष राजेश दुबे द्वारा सभी साथियों को वर्तमान समय में साला संचालन में आने वाली समस्याओं को हल करने में संगठन की भूमिका एवं कार्य के साथ भविष्य में भी इसी प्रकार सहयोग के बारे में जानकारी दी। कार्यकारी जिला अध्यक्ष आलोक राजपूत ने बताया की कार्यक्रम के पश्चात सभी साथी गणों ने कमिश्नर श्री माल सिंह, कलेक्टर श्री नीरज सिंह एवं जिला शिक्षा अधिकारी अरुण कुमार इंगले को उनके निवास पर होली की शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम में प्रदेश अध्यक्ष डॉ आशीष चटर्जी के साथ जिले से विजय सेठ, मोहनलाल गौर, देवी सिंह राजपूत हरगोविंद शुक्ला रिजवान हैदर मुकेश सोना चरण सिंह राठौड़ गौरी शंकर बाजपेई अनुज दीवान कमलेश कुशवाहा शरद गौर देवेंद्र मालवीय घनश्याम साहू यशवंत सिंह एवं कई संचालक उपस्थित थे।
रविशंकर राजपूत
प्रदेश संगठन मंत्री सोपास

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
