

डॉ.प्रीति प्रवीण खरे द्वारा लिखित नाटक “अनोखा उपहार” का सफल मंचन सम्पन्न
भोपाल।
संस्कृति मंत्रालय भारत सरकार द्वारा आयोजित तीन दिवसीय राष्ट्रीय बाल नाट्य समारोह के समापन अवसर पर समय शाम – 7 बजे नाटक – अनोखा उपहार,निर्देशक – सुश्री विभा श्रीवास्तव,लेखक – डॉ.प्रीति प्रवीण खरे।स्थान – शहीद भवन भोपाल(म.प्र)।सोमवार, समापन समारोह 21 मार्च 2022 को एकरंग सोशियो कल्चरल सोसायटी ने प्रस्तुति दी। सुश्री विभा श्रीवास्तव के कुशल निर्देशन में दूसरी बार खेला गया नाटक – अनोखा उपहार।
दिनाँक 21 मार्च 2022 शाम सात बजे से सुश्री बिशना चौहान के निर्देशन में नाटक सान्ताक्याज का मंचन हुआ।
तत्पश्चात् प्रस्तुति के पश्चात् शहीद भवन में अनोखा उपहार की प्रस्तुति में बच्चों ने समाँ बाँध दिया। शहीद भवन सभागार में मौजूद दर्शकों की सराहना और तालियों ने नाटक का भरपूर आनंद उठाया।
कार्यक्रम के शुभारंभ में ब.व.कारंत जी के अवदान पर प्रकाश डालते हुए उनकी पुण्य स्मृति को सभी कलाकारों ने नमन किया।
श्री प्रेम गुप्ता जी ने बाल नाट्य समारोह के प्रतिवर्ष आयोजन हेतु विश्वास जताया।शिखर सम्मान से सम्मानित सुप्रसिद्ध रंगकर्मी,निर्देशिका वैशाली गुप्ता जी ने लेखिका डॉ.प्रीति प्रवीण खरे का गुलदस्ता,शाल एवं तुलसी का पौधा भेंट कर स्वागत किया।
इस अवसर पर भोपाल नगर के प्रतिष्ठित निर्देशक रंगकर्मी श्री अशोक बुलानी की अतिथि के रूप में बोलते हुए बच्चों के अभिनय की खुल कर सराहना की।साथ ही बड़ी संख्या में बच्चे,रंगकर्मी एवं रसिक दर्शक उपस्थित थे।नाटक की लेखिका डॉ.प्रीति प्रवीण खरे ने बच्चों के सर्वांगीण विकास हेतु बाल रंगमंच की सार्थकता पे प्रकाश डाला।
अंत में विख्यात निर्देशक श्री प्रेम जी ने आभार प्रदर्शन में प्रतिबद्ध बाल रंगकर्म के आयोजन की प्रशंसा करते हुए समापन की घोषणा की।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
