

त्रिवार्षिक युमांस संगठन के चुनाव मे अनिल केवट निर्विरोध अध्यक्ष घोषित हुये
इटारसी।
आज दिनांक 20/03/2022 दिन रविवार को युवा मांझी समाज संगठन (युमांस) इटारसी जिला नर्मदापुरम् का चुनाव कार्यक्रम एवं होली मिलन समारोह श्री निषादराज भगवान् की पूजा अर्चना के साथ ईश्वर रेस्टोरेंट न्यास कालीन इटारसी मे प्रारंभ हुई। इस कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री हेमराज जी रायकवार ने की अतिथि के रूप मे मांझी महासंघ इटारसी के अध्यक्ष श्री प्रकाश केवट निषाद सेना होशंगाबाद से अध्यक्ष रणदीप कहार प्रदीप मांझी उपस्थित हुये थे। संगठन के निर्वाचन अधिकारी श्री बी एल केवट अधिवक्ता श्री महेश रायकवार जी शिक्षक श्री अशोक गोयले जी वरिष्ठ समाजसेवी मंच पर निर्वाचन के लिए उपस्थित हुए । सभी उपस्थित समाजिक सदस्यो ने होली पर्व की शुभकामनाये के साथ अपने-अपने विचार रखे। जिसमे श्री हेमराज जी रायकवार ने युवा को वरिष्ठता को साथ लेकर चलने को कहा। वही श्री विजय रायकवार ने युवा मांझी समाज संगठन के इतिहास पर जोर दिया । निषाद सेना प्रमुख श्री प्रदीप मांझी ने युवाओ को राजनीति मे उतरने को कहा। श्री महेश रायकवार ने संगठन के मध्यम से समाज के भवन बनाने पर जोर दिया श्री अशोक मांझी ने संगठन के मध्यम से इसी प्रकार से कार्यक्रम करने को कहा श्री नरेश मांझी ने संगठन का विस्तार जिलास्तर पर करने को कहा । अंत मे निर्वाचन अधिकारी श्री वी एल केवट जी ने अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष पद की घोषणा की उन्होंने बताया कि निर्वाचन कार्यक्रम के समय अवधि मे सिर्फ एक अध्यक्ष का एवं एक-एक सचिव कोषाध्यक्ष के आवेदन प्राप्त हुए थे। संगठन के निर्वाचन नियम अनुसार सभी पदो पर एक एक आवेदन आने पर अध्यक्ष पद पर श्री अनिल केवट सचिव पद पर श्री रजत रायकवार एवं कोषाध्यक्ष पद पर श्री सुमित केवट को निर्विरोध घोषित कर निर्वाचन प्रमाण पत्र दिया गया। तथा उपस्थित समाजिक बन्धुओ के समक्ष तीनो पदाधिकारीयो को समाज हित मे शपथ दिलाई । कार्यक्रम मे होशंगाबाद जिले के समाजसेवी उपस्थित हुए जिसमे। श्री रमेश चौरसिया श्री पवन रायकवार दीलीप कहार समीर सवालाख इटारसी संगठन से संतोष रायकवार राकेश रायकवार लछमीनारायण गोयले संजय केवट अजय रायकवार एवं अन्य समाजिक सदस्य उपस्थित थे।
कार्यक्रम का संचालन मोहन रायकवार ने किया । स्वागत उदवोधन श्री रोहित रायकवार ने किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
