

मौहल्ला समिति ने स्वच्छता एवं जल संरक्षण संदेश देने के साथ होली मिलन कार्यक्रम मनाया
इटारसी।
मोहल्ला समिति वार्ड क्रमांक 23 अहिल्या नगर ने होली मिलन का कार्यक्रम समिति अध्यक्ष नवनीत कोहली के आवास पर आयोजित कर वार्ड के घरों घर पहुंच कर जल संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश दिया। कार्यक्रम की जानकारी देते हुए समिति के सचिव राजकुमार दुबे ने बतलाया कि ह मिलन कार्यक्रम में उपस्थित समिति के सदस्यों ने एक दूसरे को गुलाल लगाकर होली पर्व की बधाई दी, इसके उपरांत वार्ड के दिवंगत जनों परिवारों के घरों पर पहुंचकर गुलाल लगाकर शोक संवेदना व्यक्त कर सांत्वाना दी।
इसी क्रम में वार्ड के अनेक घरों पर पहुंच कर गुलाल लगाने के साथ-साथ वार्ड वासियों को जल संरक्षण एवं स्वच्छता का संदेश दिया।
कार्यक्रम में नवनीत कोहली राजकुमार दुबे अनूप तिवारी विजय कुमार दुबे केपी सैनी राजेंद्र चतुर्वेदी मूलचंद प्रजापति ब्रजमोहन सिंह मीना राहुल भाट चारणजीत सिंह छाबड़ा सुनील दुबे अभिजीत मुखर्जी,डी एस बाजपेई, जायसवाल आदि सदस्यों की उपस्थिति रही।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
