समर्थ सद्गुरु श्री भैया जी सरकार का नर्मदापुरम में नगर आगमन होगा

1352

समर्थ सद्गुरु श्री भैया जी सरकार का नर्मदापुरम में नगर आगमन होगा

नर्मदापुरम ।
देश दुनिया का सबसे बडा महाव्रत(हंगर स्ट्राइक) 513 दिनों से जल शुद्धीकरण प्रकृति पर्यावरण संरक्षण संवर्धन के लिए अनवरत निराहार सिर्फ नर्मदा जल पर एक लाख किलोमीटर से ज्यादा, 18 घंटे प्रतिदिन जन जागरण कर विगत 513 से निरंतर जन जागरण कर रहे ।
समर्थ सद्गुरु सरकार की निराहार अखंड चौथी माँ नर्मदा परिक्रमा पूर्ण होकर ओंकारेश्वर से नर्मदापुरम आगमन होगा । सोमवार को पवारखेड़ा हाई स्कूल, नवोदय विद्यालय पवारखेड़ा में स्कूल के बच्चों के साथ नदी को जानों पर संवाद होगा, इसके बाद ग्राम रैसलपुर पहुंचेंगे ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here