स्टार हेल्थ साथियों का हुआ मिलन समारोह आयोजित

स्टार हेल्थ साथियों का हुआ मिलन समारोह आयोजित

महिला दिवस पर महिलाओं के हित में स्टार वुमेन केयर पॉलिसी हुई प्रारंभ

खंडवा।
देश की निजी क्षेत्र की प्रतिष्ठित स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी खंडवा शाखा के स्टार हेल्थ साथियों का मिलन समारोह आयोजित हुआ। कार्यक्रम के दौरान इंदौर से पधारे स्टार हेल्थ इंश्योरेंस कंपनी के क्षेत्रीय प्रबंधक श्री हितेंद्र सर देशपांडे जी ने उपस्थित आमंत्रित अतिथियों को संबोधित करते हुए कहा कि आज महिलाएं अपने साथ के स्वास्थ के प्रति सजग एवं सतर्क हो गई है। इसी बात को देखते हुए स्टार हेल्थ इंश्योरेंस द्वारा महिला दिवस पर स्टार वुमेन केयर पॉलिसी के नाम से एक सबसे जबरदस्त टॉप नंबर प्रोडक्ट लांच किया हैं। पूरे भारत में 12000 हजार से ज्यादा अस्पतालों में कैशलेस सुविधा उपलब्ध है। ऐसा प्रोडक्ट किसी भी इंश्योरेंस कंपनी में नही है। इसें किसी भी स्वस्थ महिला द्वारा 18 वर्ष से 75 वर्ष की आयु तक सिंगल अथवा परिवार सहित 5 लाख से 1 करोड़ तक लिया जा सकता है। इसके तहत प्रेग्नेंट महिला भी पॉलिसी लेते वक्त अपनी रिपोर्ट्स के आधार पर ये पॉलिसी ले सकती है। बच्चा जन्म लेते ही कवर, 24 घंटे बाद एक्सीडेंट संबंधित देय शुरू, कोरोना और अन्य समस्त बीमारियों के खर्चो के दावे पालिसी जारी दिनांक से 30 दिन बाद से शुरू जैसे कोरोना, हार्ट, किडनी, लिवर, बुखार, इंफेक्शन आदि। वही आयुष उपचार के अंतर्गत किए खर्च भी देय हैं। नो क्लेम बोनस 20% हर साल देय, फ्री हेल्थ चेकअप क्लेम हो या न हो, पुरानी बीमारी 2 साल बाद कवर एवं अस्पताल में आने वाले सारे खर्च जैसे रूम रेंट, आईसीयू, पैथोलॉजी खर्च, डॉक्टर की विजिट फीस, नर्सिंग फीस, ऑपरेशन के खर्च, दवाइयों का खर्च, एम्बुलेंस (रोड एवं हवाईजहाज) खर्च दिए जाते है। मिलन समारोह में उपस्थित साथियों को ब्रांच मैनेजर संजय गुप्ता, सेंल्स मैनेजर विनीत धनवरिया, महेश पटेल द्वारा अपने उदबोधन के माध्यम से मोटिवेट किया। कार्यक्रम का संचालन विनीत धनवरिया एवं अंत में उपस्थितों का आभार ब्रांच मैनेजर संजय गुप्ता ने व्यक्त किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here