स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया

इटारसी।
आज दिनांक 8 मार्च2022 गुरुवार को अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के अवसर पर वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश महिला इकाई द्वारा आदिवासी ग्राम भूमकापुरा में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया। जिसमें सरकारी अस्पताल में पिछले आठ वर्षों से पदस्थ स्त्री रोग विशेषज्ञ डॉ.श्रीमति विजया टिकारिया ने आदिवासी महिलाओं और बच्चियों को अच्छे स्वास्थ्य और शारीरिक स्वच्छता के बारे में विस्तार से समझाया। उन्होंने बेटे और बेटी मैं भेद न करके दोनों के लिए अच्छे स्वास्थ्य और शिक्षा का महत्व बताया। समाज की अध्यक्ष श्रीमती श्रद्धा अग्रवाल ने अपने उद्बोधन में महिलाओं को अच्छे स्वास्थ्य और स्वच्छता के महत्व के बारे में बताते हुए कहा कि उन्हें अपने स्वास्थ्य से संबंधित कोई भी समस्या हो तो वे बेझिझक होकर डॉ मेडम से सलाह ले सकती है।वैश्य महासम्मेलन मध्यप्रदेश नगर इकाई द्वारा 30 महिलाओं को स्वास्थ्य किट प्रदान की गई। साथ ही स्वास्थ्य किट को कपड़े की थैली में रखकर दिया गया और पालिथिन मुक्त गांव का संदेश दिया। कार्यक्रम में मुख्य अतिथि डॉ श्रीमती टिकारिया, विशेष अतिथि श्रीमती विद्या मिश्रा (अध्यक्ष नारी जाग्रति मंच) , श्रद्धा अग्रवाल, ममता बंग, निकिता जैन, मनीषा अग्रवाल, शिल्पा अग्रवाल आदि सदस्य मौजूद थीं।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here