

गुड़ी पड़वा पर सुप्रसिद्ध भजन गायक प्रकाश माली देंगे प्रस्तुति
खंडवा।
भारतीय नववर्ष गुड़ी पड़वा पर पूर्व निमाड़ सामाजिक सांस्कृतिक सेवा समिति खंडवा द्वारा आयोजित कार्यक्रम में राजस्थान के प्रख्यात भजन गायक प्रकाश माली अपनी प्रस्तुति देंगे। समिति के सदस्य व प्रवक्ता सुनील जैन ने बताया कि गौरतलब है कि कोरोना काल के चलते हुए विगत 2 वर्षों से नववर्ष गुड़ी पड़वा पर कोई भी सार्वजनिक उत्सव नहीं हो पाया था, ऐसे में प्रकाश माली का कार्यक्रम इस वर्ष संपन्न होगा। प्रभु इ’छा से इस वर्ष कोरोना का प्रकोप समाप्त हो गया है। सार्वजनिक कार्यक्रम पुन: प्रारंभ हुए है। समिति सदस्यों की बैठक में निर्णय लिया गया कि इस वर्ष हिंदू नववर्ष को धूमधाम से मनाते हुए चैत्र शुक्ल एकम पर 2 अप्रैल को प्रख्यात भजन गायक प्रकाश माली भजन संध्या में शानदार प्रस्तुतियां देंगे। समिति सदस्यों ने नववर्ष पर आयोजित कार्यक्रमों एवं भजन संध्या में उपस्थित होकर पुण्य लाभ लेने का अनुरोध किया है। बैठक में समिति के आशीष चटकेले, भूपेन्द्र सिंह चौहान, रितेश चौहान, संजय दुबे, मंगलेश शर्मा, मंगलेश तोमर, सुनील जैन, डा. दिनेश लौवंशी, डा. राधेश्याम पटेल, नागेश वालांजकर आदि उपस्थित थे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
