साईकल रैली समाप्ति पर किया सम्मान समारोह

साईकल रैली समाप्ति पर किया सम्मान समारोह

खण्डवा 6 मार्च।
साईकल ग्रुप खंडवा की 126 वीं यात्रा निर्धारित समय 7:30 बजे हिंदुजा हॉस्पिटल से रैली प्रारंभ हुई, जो सिंधी कॉलोनी, मोघट रोड और टैगोर कॉलोनी स्थित आयुक्त निवास के पास स्थित बगीचे में पहुंची।
साईकल ग्रुप सह संयोजक कमल नागपाल और घनश्याम वाधवा ने संयुक्त रूप से जानकारी देते हुए बताया कि इस कार्यक्रम की मुख्य अतिथि नगर पालिक निगम आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान थी, वहीं विशिष्ट अतिथि नगर के व्यवसायी, साहित्यकार श्री आलोक सेठी थे। कार्यक्रम की अध्यक्षता श्री पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष गेहीराम सीतलानी ने की। स्वागत उद्बोधन देते हुए ग्रुप संयोजक डॉक्टर जी एल हिंदुजा ने कहा कि हमारा ग्रुप पर्यावरण हित के लिए कृत संकल्पित है। मुख्य अतिथि आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान ने अपने उद्बोधन में कहा कि कोई भी काम छोटा नहीं होता हर बड़े से बड़े काम की शुरुआत छोटे रूप में ही होती है।आपकी रैली ने छोटे रूप से प्रारंभ होकर आज एक विराट स्वरूप ले लिया है जिसकी मिसाल वर्षों तक रहेगी। वरिष्ठ साहित्यकार आलोक सेठी ने अपने संबोधन में कहा कि खंडवा में साईकल चलाने के प्रति जो आकर्षण बढ़ा है उसका पूरा श्रेय साईकल ग्रुप को जाता है। निरंतर 126 सप्ताह तक साईकल रैली का आयोजन करना अपने आप में ऐतिहासिक है। पूज्य सिंधी पंचायत के अध्यक्ष श्री गेहीराम सीतलानी ने कहा कि मैं ग्रुप के सभी सदस्यों को साधुवाद देता हूं और अपनी शुभकामनाएं देता हूं। वहीं पंचायत के उपाध्यक्ष नानकराम चंदवानी और मोहन दीवान ने कहा कि विविध आयोजन कर यह ग्रुप समाज में एक अच्छा संदेश दे रहा है। इस कार्यक्रम के प्रारंभ में अतिथियों का स्वागत साईकल ग्रुप की कैप पहना कर एवं पुष्पहार से किया गया।आयोजन में समाजसेवी लेखराज हेमवानी, किशोर हिंदुजा, अनिल आहूजा,अमित हिंदुजा,कोमल होतवानी,सुरेश नावानी, नगर निगम की टीम और 50 से अधिक बच्चे आदि उपस्थित रहे।बच्चों ने नए झूलों का आनंद भी लिया।

आयुक्त और सेठी को सम्मानित किया

शहर के विकास और स्वच्छता के महाअभियान में सक्रिय रहने पर अंतरराष्ट्रीय महिला दिवस के पूर्व नगर निगम आयुक्त श्रीमती सविता प्रधान के साथ खंडवा सायक्लोथॉन की शहर को सौगात देने के लिए वरिष्ठ व्यवसायी, साहित्यकार आलोक सेठी का भी अभिनंदन किया गया। अंत में आभार अनिल आहूजा ने व्यक्त किया। कार्यक्रम को राष्ट्र गान के पश्चात विराम दिया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here