

भीलाखेड़ी के किसानों ने की आंकिया एवं बम्होरी माइनर से पानी देने की मांग
इटारसी।
ग्राम भीलाखेडी के किसानों द्वारा ग्रीष्मकालीन मूंग की फसल के लिए तवा परियोजना के द्वारा नहर से पानी देने की मांग की गई है। किसानों द्वारा इटारसी स्थित तवा परियोजना कार्यालय में एसडीओ को ज्ञापन ज्ञापन देकर आंकिया माइनर एवं बम्होरी माइनर से पानी देने की मांग की गई है। भीलाखेड़ी के किसान रूपेंद्र सिंह सोलंकी ने बताया कि भीलाखेड़ी क्षेत्र के किसानों को हर साल मूंग की फसल के लिए तवा परियोजना की नहर का पर्याप्त पानी नहीं पहुंच पाता है। इसी परेशानी के निदान के लिए एसडीओ तवा परियोजना कार्यालय इटारसी को ज्ञापन सौंपकर आंकिया एवं बम्होरी माइनर से पानी देने की मांग की गई है। इस दौरान किसान राजू बड़कुर, मनमोहन चौरे, विनोद चौरे, अमर सिंह, लखन सिंह, अंशुल सोलंकी, रूपेंद्र सिंह सोलंकी, जागेश्वर चौरे, राजेश व्यास एवं मन मोद सिंह उपस्थित रहे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
