

शिवरात्रि के उपलक्ष्य में निकाली भोले की बारात
खंडवा।
महाशिवरात्रि के उपलक्ष्य पर बोरगांव खुर्द में महाकाल ग्रुप के तत्वावधान में भोलेनाथ की बारात बड़ी संख्या में मौजूद ग्रामवासियों की उपस्थिति में गाजे बाजे के साथ बड़ी धूमधाम एवं परंपरा अनुसार से निकाली गयी। इस भोले की बारात में भोले भगवान के वेश में गांव के ही नवविवाहित जोड़ें को शिव पार्वती के रूप में श्रृंगार किया गया। वह छोटे-छोटे बच्चे भूतों के वेंश में दिखे। जो की आकर्षक का केंद्र रहे। बारात पटेल मोहल्ले से प्रारंभ होकर पूरे गांव में भ्रमण कर श्री राम मंदिर पर सम्पन्न हुई। ग्रामवासियों द्वारा जगह जगह पुष्प वर्षा कर भव्य स्वागत किया गया। ग्राम के युवाओं द्वारा निकाली गई भोलेनाथ की बारात में प्रशासन अलर्ट रहा। बोरगांव खुर्द में पदम नगर पुलिस थाने की टीम मुस्तेदी के साथ तेनात रही।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
