… नहीं रहे मनोहर पटेरिया ‘ मधुर ‘

… नहीं रहे मनोहर पटेरिया ‘ मधुर ‘

इटारसी 0 वरिष्ठ साहित्यकार तथा आकाशवाणी के सेवा निवृत्त प्रसार अधिकारी मनोहर पटेरिया ‘मधुर’ का भोपाल के एक निजी अस्पताल में दुखद निधन हो गया । वे 80 वर्ष के थे । उनके देहावसान पर राष्ट्रीय कला एवं काव्य मंच , म प्र जन चेतना लेखक संघ , मानसरोवर साहित्य समिति , पाठक मंच , बातचीत , युवा पत्र लेखक मंच , विजय भारतीय संस्कृति संस्थान , संकल्प , समर समागम , साहित्य साधना काव्य मंच , तिरंगा , युवा प्रवर्तक विचार मंच , विद्या भारती पूर्व छात्र परिषद , जन चेतना मंच आदि साहित्यिक , सांस्कृतिक , सामाजिक व वैचारिक संस्थाओं ने शोक व्यक्त करते हुए उन्हें अपनी विनम्र श्रद्धांजलि अर्पित की है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here