

पटना के ए.जी.कालोनी शिव मंदिर में शिवरात्रि महोत्सव का आयोजन संपन्न
पटना ।
बिहार की राजधानी पटना में शिवरात्रि का आयोजन धूमधाम से होता है ! इस साल भी 1 मार्च को इस शहर के विभिन्न हिस्सों में यह समारोह धूमधाम से मनाया गया ! इस दौरान पटना के ए . जी . कालोनी मुहल्ले के शिव मंदिर में सुबह से ही पूजा अर्चना के लिए भक्तों का आगमन शुरू हो गया और यहाँ पुजारी गौतम पाठक ने पवित्र ग्रंथों का पाठ किया और प्रधान पुजारी पशुपति पाठक ने मंदिर में भक्तों का शिवपूजन संपन्न कराया . यहाँ शाम में शिव जी की बारात भी निकाली गयी और इस शोभायात्रा में मुहल्ले के नर – नारी शरीक हुए . इस मंदिर में रात्रि काल में शिव – पार्वती विवाह संपन्न हुआ और भक्तगणों में प्रसाद वितरण किया गया . शिवरात्रि के पावन अवसर पर ए . जी . कालोनी के शिव मंदिर में रंगबिरंगी लड़ियों से सजावट भी की गयी !
राजीव कुमार झा

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
