महाविद्यालय में अंकुर योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण का महा अभियान

महाविद्यालय में अंकुर योजना के अंतर्गत वृक्षारोपण का महा अभियान

सिवनी मालवा।
मध्यप्रदेश शासन उच्च शिक्षा विभाग के निर्देशानुसार अंकुर योजना के तहत बृहद पौधारोपण कार्यक्रम का आयोजन शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय सिवनी मालवा के छात्र-छात्राओं द्वारा तथा महाविद्यालय स्टाफ के द्वारा किया गया जिसमें महाविद्यालय द्वारा गोद ग्राम बड़ाखड़ कला सोमालवाड़ा एवं महाविद्यालय परिसर में अधिकारी एवं कर्मचारियों के द्वारा लगभग 250 पौधों का रोपण किया गया जिसमें 110 ग्राम सोमालवाड़ा की देव वन भूमि पर लगभग 70 पौधे ग्राम बड़ा खेड़कला के शमशान भूमि एवं देव वन मैं रोपण किए गए तथा लगभग 70 पौधे महाविद्यालय परिसर में लगाए गए इस योजना में महाविद्यालय के लगभग 400 विद्यार्थियों ने भाग लिया मुख्य कार्यक्रम गोद ग्राम सोमालवाड़ा में आयोजित किया गया जिसमें ग्राम के जनप्रतिनिधि गांव वासी एवं महाविद्यालय की एनएसएस इकाई के छात्र छात्राओं के द्वारा बृहद वृक्षारोपण किया गया इस अवसर पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ राजेश रघुवंशी द्वारा माननीय मुख्यमंत्री जी के संकल्प को दोहराया गया उन्होंने कहा यदि प्रदेश को हरा भरा रखना है तो हमें माननीय मुख्यमंत्री जी के संकल्प को महा अभियान का रूप देना होगा अर्थात प्रतिदिन एक पौधारोपण कर प्रदेश को हरा भरा करने का संकल्प लेना होगा इस अवसर पर उन्होंने ग्रामीणों को संबोधित करके कहा हमें अपने पितरों की याद में एक पौधा निश्चित लगाना होगा ताकि हमें शुद्ध प्राणवायु प्राप्त हो सके अर्थात एक पौधा एक जीवन के नियम का पालन करना होगा कार्यक्रम के उपरांत सभी ने वायुदूत ऐप के माध्यम से फोटो अपलोड कर रजिस्ट्रेशन किया तथा मिस कॉल के द्वारा वृक्षारोपण की उपस्थिति दर्ज कराई
कार्यक्रम के संयोजक डॉक्टर सुनील सोनी द्वारा अंकुर अभियान के तहत दिनांक 1 मार्च से 5 मार्च तक वृहद वृक्षारोपण कार्यक्रम की रूपरेखा बताते हुए कहा प्रत्येक विद्यार्थी अपने घर पर एक वृक्ष लगाकर उसकी सुरक्षा सुनिश्चित करेगा और इस महा अभियान का भागीदारी बनकर प्रदेश को हरा भरा करने में अपना सहयोग प्रदान करेगा महाविद्यालय के वरिष्ठ अध्यापक डॉक्टर एके यादव के द्वारा नागरिकों से अपील की गई कि प्रत्येक नागरिक अपने घरों या खेतों के आसपास पौधा लगाकर प्रदेश को प्राणवायु देने में अपना सहयोग प्रदान करें और इसकी सूचना शासन द्वारा दिए गए लैंडलाइन नंबर 0755 270 6666 पर देकर अपनी उपस्थिति दर्ज कराएं आपके सहयोग से प्रदेश हरा भरा होगा कार्यक्रम में महाविद्यालय के समस्त छात्र एवं स्टॉप और जनप्रतिनिधि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here