प्रतिभागियों का पुष्प वर्षा से किया स्वागत

253

मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ द्वारा किया प्रतिभागियों का पुष्प वर्षा से स्वागत

खंडवा।
रविवार को खंडवा साइक्लाथान आजादी के अमृत महोत्सव एंव स्वच्छ भारत की जागरूकता के साथ बड़ी संख्या में निकले साइकिलिस्ट के कारण यह आयोजन विश्व रिकार्ड में शामिल होने की कामना के साथ मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ सदस्यों द्वारा अध्यक्ष श्याम शुक्ला के नेतृत्व में सभी प्रतिभागियों का हर्षवर्धन करते हुए पुष्प वर्षा कर स्वागत किया। यह जानकारी देते हुए मीडिया संघ के जिला प्रवक्ता निर्मल मंगवानी ने बताया कि साइक्लाथान का शुभारंभ इंदौर नाका सेठी होंडा से सुबह 07 बजे हुआ। जहां खंडवा साइक्लाथान में अनेक सामाजिक संस्थाओं ने जगह-जगह साईक्लिस्टो का स्वागत किया, वहीं मध्य प्रदेश मीडिया संघ एवं खंडवा पत्रकार संघ द्वारा खंडवा साइक्लाथान के विश्व रिकार्ड में शामिल होने की कामना के साथ बांबे बाजार स्थित केवलराम पेट्रोल पंप चौराहे पर विधायक देवेंद्र वर्मा, आयोजक आलोक सेठी, भाजपा जिलाध्यक्ष सेवादास पटेल आदि का मालाओं एवं फूल वर्षा कर स्वागत किया गया। इस मौके पर अनेक मीडियाकर्मी पत्रकार साथी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here