

युमांस संगठन के चुनाव 20 मार्च को
इटारसी।
आज दिनांक 27/02/2022 दिन रविवार को युवा मांझी समाज संगठन (युमांस) इटारसी जिला नर्मदापुरम् की बैठक श्री निषादराज भगवान् की पूजा अर्चना के साथ ईश्वर रेस्टोरेंट न्यास कालीन मे प्रारंभ हुई। इस बैठक की अध्यक्षता श्री हेमराज जी रायकवार ने की अतिथी के रूप अधिवक्ता श्री बी एल केवट शिक्षक श्री महेश रायकवार जी ने की सभी उपस्थित सदस्यो ने अपने-अपने विचार रखे। जिसमे सर्व सम्मति से निर्णय लिया गया है कि संगठन का पंजीयन होने के बाद तहसील अध्यक्ष सचिव कोषाध्यक्ष पद का चुनाव दिनांक 20 मार्च दिन रविवार को संगठन व्दारा निर्धारित स्थान पर किया जाना तय किया गया है। चुनाव कार्य सम्पन्न कराने के लिए संगठन ने एड• श्री बी एल केवट जी को चुनाव अधिकारी श्री महेश रायकवार जी एवं श्री अशोक गोयले जी को चुनाव सहयोगी अधिकारी नियुक्त किया गया है। वर्तमान संगठन के अध्यक्ष रोहित रायकवार ने बताया कि चुनाव तक निरंतर सदस्यता अभियान चलाया जाएगा । वर्तमान पदाधिकारी से लेकर मांझी समाज के सदस्यो को सदस्यता अभियान से जोड़ा जाएगा। चुनाव का कार्यक्रम 14 मार्च से 20 मार्च तक निर्धारित किया गया है। बैठक मे रजत रायकवार सोनू रायकवार संतोष रायकवार सुमित केवट संजय केवट धीरज रायकवार निखिल केवट उपस्थित थे। बैठक का संचालन मोहन रायकवार ने किया । एवं आभार अनील केवट ने किया।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
