

महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद के जिला समन्वयक नियुक्त
सिवनी मालवा।
महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद उच्च शिक्षा विभाग, शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा शासकीय कुसुम स्नातकोत्तर महाविद्यालय के वाणिज्य विभाग के सहायक प्राध्यापक डॉ. योगेश खंडेलवाल को जिला समन्वयक नियुक्त किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आरके रघुवंशी ने बताया कि डॉक्टर खंडेलवाल उच्च शिक्षा विभाग द्वारा आयोजित फैकेल्टी डेवलपमेंट प्रोग्राम में शामिल हुए थे। इस कार्यक्रम को सफलतापूर्वक पूर्ण करने के पश्चात उन्हें उच्च शिक्षा विभाग शिक्षा मंत्रालय भारत सरकार द्वारा जिले के महाविद्यालयों में स्वच्छता तथा सस्टेनेबल डेवलपमेंट के कार्यों की समीक्षा करने हेतु जिला समन्वयक नियुक्त किया गया है। डॉ योगेश खंडेलवाल ने बताया कि महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद द्वारा विभिन्न महाविद्यालयों में स्वच्छता तथा सस्टेनेबिलिटी इंडेक्स को बढ़ावा देने के लिए प्रतियोगिता आयोजित की जाती है। विभिन्न महाविद्यालयों में स्वच्छता तथा सस्टेनेबिलिटी बढ़ाने के कार्यों में सहायता प्रदान करने तथा महाविद्यालयों में उपस्थित होकर वहां की रिपोर्ट बनाकर महात्मा गांधी राष्ट्रीय ग्रामीण शिक्षा परिषद को भेजने का कार्य प्रदान किया गया है। इस नियुक्ति पर महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आरके रघुवंशी तथा समस्त स्टाफ द्वारा अपनी शुभकामनाएं प्रेषित की गई।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
