

क्रिकेट टूर्नामेन्ट-2022 का आयोजन
इटारसी।
12 बंगला रेलवे इंस्टिट्यूट ग्राउंड इटारसी मैं आयोजित क्रिकेट टूर्नामेन्ट-2022 में आज पहला मैच आर पी एफ 11 और इंजीनियरिंग वर्क्स के मध्य खेला गया जिसमें श्री एम के अग्रवाल ने टॉस कराया टॉस जीतकर आर पी एफ 11 ने 14 ओवर में 4 विकेट पर 149 रन बनाए, जिसमे प्रवेश ने एक बार फिर आतिशी पारी खेलते हुए 37बॉल पर 76 रन बनाये एवं नॉट आउट रहे, जवाब में उतरी इंजीनियरिंग की टीम कुल 65 रन ही बना सकी, श्रो प्रवेश को 76 रन के साथ 2 विकेट लेने पर मैन ऑफ द मैच का पुरस्कार मुख्य अतिथि खेल प्रकोष्ठ के अध्यक्ष श्री रामशंकर सोनकर ने प्रदान किया।
प्रथम मैच के मुख्य अतिथि जिला कांग्रेस महामंत्री शेख रमज़ान, अनिल सोनकिया, एवम जिला कांग्रेस सचिव राहुल दुबे रहे, दूसरा मैच टी आर ओ बी और टैन लाइट विभाग के मध्य खेला गया जिसमें ट्रेन लाइट ने टॉस जीतकर 14 ओवर में 114 रन बनाए, जवाब में टी आर ओ बी 101 रन ही बना सकी, इस प्रकार ट्रैन लाइट विभाग की टीम 13 रन से विजयी रही,36 रन का योगदान देने वाले खिलाड़ी श्री मनोज मैन ऑफ द मैच रहे, जिन्हें डॉ मेजर पंकज मणी पहारिया ने ट्रॉफी प्रदान की, इस मैच में मुख्य अतिथि के रूप में डॉक्टर मेजर पंकज मणी पहारिया, वरिष्ठ अधिवक्ता पारस जैन , डॉक्टर श्रीमती वर्षा कपूर प्रार्चाय नवोदय विद्यालय गाडरवारा,कैलाश चंद नवलानी ,व्यापारी संघ नगर अध्यक्ष, अनूप गांचले जी जिला कांग्रेस कमेटी सचिव उपस्थित रहे ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
