

नजर और नजारे
बसंत तुमने विरही को खूब छला है,
प्रियतम के वियोग में रुपसी का तन जला है।
बलमा खड़े है देश की सीमा पर,
ऐसे में प्रियतमा को तेरा आगमन बहुत खला है।
बसंत कोयल की कूक विरह में नहीं भाती है,
प्रियतम की याद रात दिन आती है,
संत भी बेचैन है तेरे आगमन पर,
ऐसे में उसे भगवत भजन बिल्कुल नहीं भाती है।
बसंत पवन भी मदहोश है,
जवान क्या बूढ़े के मन में भी जोश है।
चर अचर सब हो गए मदमस्त,
ऐसे में किसी को नहीं कोई होश है।
बसंत झूम रहे है वन उपवन,
गुनगुना रहे है गीत जन-जन।
बदल गए है नजर और नजारे,
ऐसे में स्वत: झूम रहा है तन मन।
कवि संगम त्रिपाठी
बिरसिंहपुर

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
