

स्नातक प्रथम वर्ष के विद्यार्थियों के लिए इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन
इटारसी।
शासकीय कन्या महाविद्यालय, इटारसी में आयुक्त उच्च शिक्षा, म.प्र. शासन के आदेशानुसार दिनांक 17.02.2022 को अपरान्ह 04:00 बजे से 06:00 बजे तक स्नातक प्रथम वर्ष की छात्राओं के लिए संचालित व्यावसायिक एवं परियोजना कार्य/शिक्षुता/प्रशिक्षुता/सामुदायिक जुड़ाव से संबंधित इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन किया गया। महाविद्यालय के प्राचार्य डॉ. आर. एस. मेहरा ने बताया कि एन.आर्इ.सी. के माध्यम से इस कार्यक्रम का आयोजन किया गया था तथा इससे छात्राओं को अपने परियोजन कार्य को पूर्ण करने में आसानी होगी। नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति की नोडल अधिकारी डॉ. हरप्रीत रंधावा ने बताया कि नवीन राष्ट्रीय शिक्षा नीति में छात्रों को व्यावसायिक एवं रोजगार प्रशिक्षण दिये जाने को प्रमुखता दी गई है। इसी तारतम्य में उच्च शिक्षा विभाग द्वारा इस वर्चुअल इंडक्शन कार्यक्रम का आयोजन कर व्यावसायिक पाठ्यक्रमों एवं परियोजना कार्योंके सफल संचालन महाविद्यालय स्तर पर किया जायेगा। इस कार्यक्रम का प्रसारण फेसबुक, यू-ट्यूब एवं ट्वीटर के माध्यम से किया जायेगा। छात्राओं को इस कार्यक्रम की जानकारी समय रहते दी गयी थी एवं इस कार्यक्रम में महाविद्यालीयन स्टॉफ श्रीमती मंजरी अवस्थी, श्रीमती पूनम साहू, श्री अमित कुमार, श्री स्नेहांशु सिंह, डॉ. मुकेश चन्द्र बिष्ट, डॉ. शिखा गुप्ता, डॉ. संजय आर्य, डॉ. शिरीष परसाई, श्री राघवेन्द्र राजपूत डॉ. श्रद्धा जैन, कु. तरूणा तिवारी, कु. क्षमा वर्मा, कु. रशिम मेहरा, कु. प्रिया कलोशिया एवं बड़ी संख्या में छात्राऐं उपस्थित रहे।
डॉ. आर. एस. मेहरा प्राचार्य

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
