

बुन रहा
याद उसकी गुनगुनाई सुन रहा
आंख मेरी डबडबाई चुन रहा
रात ठंडी हो गई लंबी भी है
लग रही पतली रजाई धुन रहा
एक जिसको पाने में दुनिया तजी
हो गई वह भी पराई सुन रहा
प्यार अब तो शोध का कोई विषय
खोजता कोई दवाई गुन रहा
सामने अब वो नहीं तस्वीर है
वो है अब दिल में समाई बुन रहा
आर एस माथुर
इंदौर

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
