लता जी को दी संगीतमयी श्रद्धांजलि

443

लता जी को दी संगीतमयी श्रद्धांजलि

सागर /13 फरवरी ।
सागर का कला जगत अभिनव सृजनात्मकता के साथ ही अपनी सरोकारी प्रतिबद्धता के लिए भी अत्यंत विशिष्ट है. अपनी इसी विशिष्टता को स्वरूप प्रदान करते हुए शहर के लगभग सभी म्यूजिकल समूहों ने माँ सरस्वती के भौतिक विग्रह लता मंगेशकर को संगीतमयी श्रद्धांजलि अर्पित किया. यह एक एतिहासिक क्षण था जब श्यामलम के अध्यक्ष उमाकांत मिश्र की पहल और संयोजन में एक साथ इतने सारे म्यूजिकल समूह और उनके कलाकार एक मंच पर एक उद्देश्य के लिए जुड़े थे. अब तक अपने पवित्र और निर्दोष स्वर से लाखों-करोड़ों दिलों को जोड़ने वाली भारत रत्न लता मंगेशकर को याद करते हुए कलाकारों ने अपने गीत – संगीत से उस स्वर कोकिला के प्रति अपनी कृतज्ञता ज्ञापित की.शुरुआत कार्यक्रम के अतिथि आदर्श संगीत महाविद्यालय के अध्यक्ष मुन्ना शुक्ला,पं.ज्वाला प्रसाद ज्योतिषी संगीत महाविद्यालय की पूर्व प्राचार्य डॉ.सुनीता ज्योतिषी एवं श्यामलम् संस्था के संरक्षक डॉ.सुरेश आचार्य एवं संस्था अध्यक्ष उमाकांत मिश्र द्वारा स्व.लता जी के चित्र पर माल्यार्पण और दीप प्रज्ज्वलन से हुई।
श्रद्धांजली का आगाज प्रख्यात सितार वादक सिद्धार्थ शंकर शुक्ल के सितार वादन से हुआ. उसके बाद सभी कलाकारों ने एक साथ ‘ए मालिक तेरे बन्दे हम’ की प्रस्तुति दे कर आयोजन को गरिमापूर्ण ऊँचाई प्रदान किया. इस प्रस्तुति में कलाकारों के साथ श्रोताओं ने भी खड़े होकर भारत की उस महान आवाज को अपनी श्रद्धांजलि अर्पित की.
कार्यक्रम में सम्मलित म्यूजिकल समूहों में आर्केस्ट्रा रिदम, ऑर्केस्ट्रा सिंफनी, आर्केस्ट्रा एसएस म्यूजिकल ग्रुप, आर्केस्ट्रा सप्तक, आर्केस्ट्रा रंगोली आदि प्रमुख थे, साथ ही ऐश्वर्या दुबे श्रेया शुक्ला, राधिका तिवारी,रचना श्रीवास्तव, ज्योति चौबे, सीमा सेन, पुष्पा शास्त्री, डॉ. रेखा बख्शी, केवल्या भट्ट, भूमि श्रीवास्तव, निधि वाला, कौशिकी श्रीवास्तव,निष्ठा श्रीवास्तव, राधिका तिवारी, रितु श्रीवास्तव, हरीश वर्मा, अमित श्रीवास्तव, बाल कृष्ण यादव, भूपेंद्र, सईद खान, सुनील भट्ट,
प्रदीप पांडे, सौम्या कोष्ठी, शालिनी शिल्पाचार्य, अर्चना प्यासी, अशोक मोटवानी और शैलेश शुक्ला
आदि कलाकारों ने अपने गायन से लता दीदी को याद किया.
वादक कलाकारों में राजू पांडे,भारत श्रीवास्तव, अनिल ताम्रकार, तीरथ कोरी, डेनी मार्टिन,महेश चौबे, मनोज चौबे, गौरव तिवारी सहित अनेक कलाकार शामिल थे .
कार्यक्रम का आत्मीय संचालन प्रदीप पांडे एवं रमाकांत मिश्र ने किया.आभार प्रदर्शन संचेतना इंटरनेशनल फाउंडेशन के अध्यक्ष कनिष्क शास्त्री एवं राजू पांडे ने किया।
उपस्थित महानुभावों में लता दीदी के बड़ी संख्या में प्रशंसक कार्यक्रम के आखिर तक रवीन्द्र भवन में बने रहे जिनमें मुख्यत: शिव रतन यादव, डॉ.मनीष‌ झा, डॉ.चंचला दवे, डॉ.कविता शुक्ला, डॉ.छाया चौकसे,सुनीला सराफ, डॉ.गजाधर सागर, डॉ.विनोद तिवारी,हरीसिंह ठाकुर, मितेंद्र सिंह सेंगर, डॉ.आशुतोष मिश्र,गुंजन शुक्ला,अमित मिश्रा, मनोज सोनी, सुमित दुबे, अशोक तिवारी अलख,बिंद्रावन सरल, मुकेश तिवारी, दामोदर अग्निहोत्री,हरी शुक्ला, संतोष पाठक, कुंदन पाराशर, मुकेश निराला, के एल तिवारी अलबेला, श्रीमती संतोष तिवारी, मनोज तिवारी, श्रीमती वर्षा तिवारी, डॉ अलका शुक्ला, पारंग शुक्ला, सुभाष दुबे, डॉ अनिल जैन, निरंजना जैन, डॉ अंजना पाठक, डॉ अशोक तिवारी, महेश दत्त त्रिपाठी आदि की उपस्थिति उल्लेखनीय रही।

डॉ चंचला दवे,सागर

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here