

जनमंच ने खंडवा आगमन पर सांसद का जताया आभार
गेज कन्वर्जन के लिए जारी पूरे बजट का उपयोग इसी सत्र में करने की मांग
तीन पुलिया रेलवे ओवर ब्रिज में रेलवे की तकनीकी समस्या दूर करने की पुन:मांग
रेलवे की स्वीकृति के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर जाएगी
खण्डवा।
शनिवार शाम सामाजिक संस्था जनमंच के सदस्यों ने सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल के खंडवा आगमन पर महू खंडवा अकोला गेज कन्वर्जन के लिए जारी बम्पर बजट के लिए सांसद का स्वागत कर आभार जताया।जनमंच के चंद्र कुमार सांड व सुनील जैन ने बताया कि जनमंच ने सांसद से मांग की सरकार द्वारा जारी पूरे बजट का उपयोग इसी सत्र 2022 – 23 में ही करने की मांग की। साथ ही तीन पुलिया रेलवे ओवर ब्रिज मैं रेलवे की और से आ रही तकनीकी समस्या को दूर करने का पुन: निवेदन किया, ताकि तीन पुलिया ओवर ब्रिज का निर्माण जल्द से जल्द पूरा हो ताकि लोगों की परेशानियां दूर हो। रेलवे की स्वीकृति के लिए हेड ऑफिस मुंबई स्वीकृति के लिए ऑनलाइन पोर्टल पर जाएगी। ज्ञात रहे लेट लतीफ होने से ओवरब्रिज की लागत लगातार बढ़ती जा रही है पहले इसकी लागत लगभग 42 करोड थी वह अब ₹73 करोड़ हो गई। तीन पुलिया रेलवे ओवर ब्रिज मध्य प्रदेश का पहला ऐसा रेलवे ब्रिज है जोकि रेलवे का हिस्सा भी पी डब्लू डी बनाकर दे रहा है इसलिए इसमें तकनीकी समस्या आ रही है। जनमंच सदस्यों ने तकनीकी समस्या को दूर करने का निवेदन किया।सांसद ज्ञानेश्वर पाटिल ने कहां मैं तीन पुलिया ओवर ब्रिज मैं रेलवे की तकनीकी समस्या दूर करने में लगा हूं बहुत जल्द वह दूर हो जाएगी। सांसद से मिलने के दौरान जनमंच के चंद्र कुमार सांड ,देवेंद्र जैन,अरुण सिंह मुन्ना सेवादास पटेल डॉक्टर जगदीश चंद्र चोरे ,सुनील जैन,निर्मल मंगवानी, कमल नागपाल गणेश कानडे मनोज सोनी आदि उपस्थित रहे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
