

बढ़ता कोरोना : इटारसी में आज फिर मिले 36 पॉजिटिव
इटारसी ।
कोविड-19 के नए वेरिएंट की लगातार बढ़त से जहां एक ओर देश-विदेश और सभी प्रदेशों के नागरिक संक्रमित हो रहे हैं वहीं अब होशंगाबाद जिला भी इससे अछूता नहीं है।
ज्ञात हुआ है कि आज इटारसी में कोरोना के 36 नए मरीज संक्रमित मिले हैं ।
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर चौधरी ने बताया कि आज अभी तक कि जांच में 36 मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं ।
इस तरह अब प्रतिदिन संक्रमण तेजी से फैल रहा है।
डॉ चौधरी ने कहा है कि – ऐसे में कोरोना जब निरंतर शहर को अपनी चपेट में ले रहा है तो नागरिकों को सुरक्षा के पर्याप्त इस्तेमाल करते हुए कोविड-19 इनका पालन करना चाहिए एवं मॉस्क का उपयोग करना चाहिए।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
