प्रतिभावान छात्रा आकृति सिंह,काजल रैदास सम्मानित हुई

190

आनंद उत्सव सरसवाही में प्रतिभावान छात्रा आकृति सिंह,काजल रैदास सम्मानित हुई

अपनें पथ पर बढ़ते रहना,प्रतिभा की यूं बहार आती रहे, “नीर”

उमरिया।
सरसवाही-शासकीय हायर सेकेंडरी स्कूल सरसवाही जिला उमरिया मध्यप्रदेश के मैदान में दो दिवसीय आनंद उत्सव का आयोजन किया गया जिसमें विद्यालय की सत्र 2020 की माध्यमिक शिक्षा बोर्ड द्वारा आयोजित परीक्षा में छात्रा आकृति सिंह पिता अमित सिंह बरदौहा एवं सत्र 2021 की छात्रा काजल रैदास पिता संतोष कुमार रैदास बरबसपुर ने अपनी प्रतिभा का परिचय देकर सर्वोच्च अंकों के साथ विद्यालय व इस क्षेत्र का नाम रोशन किया।इस आनंद उत्सव के महोत्सव में इन प्रतिभावान दोनों छात्राओं को आदर्श छात्रा सम्मान व आकर्षक उपहार देकर प्रोत्साहित किया गया। ज्ञातव्य हो कि यह सम्मान 2019 से नवीन कुमार भट्ट नीर निवासी मझगवां (सरसवाही) के द्वारा हाई स्कूल सरसवाही में आयोजित माध्यमिक शिक्षा बोर्ड हाईस्कूल में सर्वोच्च अंक प्राप्त करनें वाले छात्र छात्राओं का चयन कर दिया जाता है,इससे पहले गजेन्द्र सिंह पिता रामरतन सिंह को दिया जा चुका है। आनंद उत्सव के सुअवसर पर यह सम्मान दिया जा रहा है इससे बढ़िया सौभाग्य की और क्या बात होगी, प्रतिभावान यूं ही अपनें विद्यालय का नाम रोशन करते रहें,इनके नाम के साथ माता पिता और क्षेत्र का नाम रोशन होता है। सम्मान के सुअवसर पर महानुभाव सचिव राकेश राय,किशोरा रौतेल प्राचार्य सरसवाही, द्वारिका सिंह प्रधानाध्यापक कोड़ार, दलपत रौतेल प्राचार्य मझगवां,झूमेन्द्र गौतम मझगवां,रामलला पाठक प्रधानाध्यापक बरबसपुर, रामप्रसाद ठौकर ददरौड़ी, बाल्मीक तिवारी बरबसपुर, धनीराम साहू ,शिवनाथ सिंह, श्रीमती अमृता सिंह सरसवाही ,दिनेश कुमार राही बरदौंहा, उदित बैरागी, बसंत साहू अतिथि शिक्षक,पंच राजन सिंह नारायण कोल,अभिलाष रैदास,मोहन जोगी संस्था परिवार सरसवाही उपस्थित रहे। उन्होंने सम्मान के उपरांत छात्रा आकृति सिंह व काजल रैदास को उज्जवल भविष्य की कामना देते हुये,यूं कदम दर कदम तरक्की की मिसाल कायम करनें का आर्शीवाद दिये।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here