नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती “पराक्रम दिवस” के रूप में मनाई गई

278

नेताजी सुभाष चन्द्र बोस जयंती “पराक्रम दिवस” के रूप में मनाई गई

इटारसी।
स्थानीय सरस्वती विद्या मंदिर मालवीय गंज में स्वतन्त्रता संग्राम के अप्रतिम योद्धा नेताजी सुभाष चंद्र बोस की जयंती “पराक्रम-दिवस” के रूप में मनाई गई।
कार्यक्रम संयोजक रामगोपाल शर्मा ने बताया कि स्वतन्त्रता संग्राम के अमृत महोत्सव के तहत विद्या भारती द्वारा 23 जनवरी से 26 जनवरी तक विभिन्न कार्यक्रम आनलाइन भी आयोजित किए जा रहे हैं। जिसके अन्तर्गत आज श्री यतींद्र शर्मा सहसंगठन मंत्री द्वारा आनलाइन मार्गदर्शन प्रदान किया गया।
स्थानीय स्तर पर मुख्य अतिथी के रूप में उपस्थित सरस्वती शिक्षा समिति के उपाध्यक्ष अभिषेक तिवारी एवं प्राचार्य योगेश शुक्ल द्वारा नेता जी सुभाष चंद्र बोस के तेल चित्र पर पुष्पान्जलि एवं माता सरस्वती के संम्मुख दीप प्रज्वलन कर कार्यक्रम का शुभारम्भ हुआ किया गया।
इस अवसर पर चयनित बच्चों ने महापुरुषों का भेष धारण कर देश भक्ति गीत प्रस्तुत किए।
इस अवसर पर विद्यालय की छात्रा मीरा एवं योगिता बहन ने ओजस्वी भाषण प्रस्तुत किए। आचार्य परिवार में श्री मती शिवकुमारी पटेल दीदी के गीत एवं श्रीमती आरती परदेशी के उद्बोधन को सराहा गया।
अन्त में मुख्य अतिथि अभिषेक तिवारी द्वारा नेताजी के व्यक्तित्व और कृतित्व पर प्रकाश डाला गया। कार्यक्रम में परिचय वरिष्ठ आचार्य रवि यादव और स्वागत शैलेष गौर द्वारा तथा आभार शिव श्रीवास्तव द्वारा व्यक्त किया गया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here