

हनुमान भक्तों को मिली सफलता, पवनधाम मंदिर का रास्ता खुला
आज हनुमान भक्त करेंगे सुंदरकाण्ड, होगा भंडारा
खंडवा।
संगठन में ही शक्ति है। हनुमान भक्तों द्वारा किए गए सार्थक प्रयास सफल हुए। प्राचीन हनुमान मंदिर पवन धाम का मुख्य द्वार रेलवे एवं सेतु निगम के द्वारा मंदिर में जाने का बंद रास्ता खोल दिया गया है। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि सिहाड़ा रोड स्थित प्राचीन पवन धाम हनुमान मंदिर वर्षो से आस्था का केन्द्र रहा है और खंडवा शहर के साथ ही सैकड़ों गांव के श्रद्धालु यहां पूजा अर्चना करने आते हैं। विगत दिनों निर्माणाधीन पुल बनने के चलते मंदिर का रास्ता बंद कर दिया गया था। जिसको लेकर हनुमान भक्तों ने विरोध प्रदर्शन किया था। वहीं खंडवा विधायक भी इस प्रदर्शन कार्यक्रम में शामिल हुए थे और उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से मंदिर का रास्ता खोलने की मांग की थी। भक्तों की यह मांग पूर्ण हुई और शुक्रवार को विभाग द्वारा लोहे के सरिये काट कर जेसीबी के माध्यम से मुरूम डाल कर मंदिर आने-जाने के लिए रास्ता बना दिया गया। इसको लेकर हनुमान भक्तों द्वारा शनिवार को दोपहर में पवन धाम मंदिर प्रांगण में सुंदरकाण्ड एवं हनुमान जी की आरती के साथ भंडारे का आयोजन रखा गया है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
