

विस्थापितों की समस्याओं को उठाने हेतु विस्थापित संघ का गठन
विस्थापित संघ के अध्यक्ष रमेश चंद बंसल तथा सचिव चंद्र कुमार सांड बने
खण्डवा।
आज दिनांक 20/01/2020 को विस्थापित संघ हरसूद का गठन करने के संबंध में मीटिंग रखी गई । मीटिंग भंडारी होटल फीलगुड चौराहे में रखी गई इस मीटिंग में नया हरसूद मैं जो विकास कार्य NHDC के माध्यम से होना था वह 2004 से 2022 तक नहीं हो पाए एवं शासन के द्वारा निर्धारित पुनर्वास नीति का सही तरीके से पालन नहीं किया गया एवं पुनर्वास नीति के अंतर्गत जो विकास कार्य एवं सुविधाएं विस्थापितों को मिलना थी । वह आज दिनांक तक नहीं मिली इस हेतु उच्च स्तर पर लड़ाई लड़ने हेतु इस संबंध में मीटिंग रखी गई और हरसूद मैं विकास हेतु कई अहम मुद्दों पर चर्चा की गई
(1) जिसमे भूखंडो का मलिकाना हक, संपत्ति अधिकार प्रमाण पत्र प्रमाण पत्र,
(2) दुकानों के पट्टे जारी करने, (3) 28 (क) के प्रकरणों शिग्र निराकरण करने
(4) स्टाम्प ड्यूटी छूट का लाभ सभी विस्थापितों को मिले
(5) नया हरसूद रेल्वे स्टेशन निर्माण करने तथा
(6) माननीय उच्च न्यायालय से निवेदन किया जावे कि विस्थापितों के वर्षों से लंबित प्रकरणों के निराकारण करने हेतू सुनवाई में लेकर विस्थापितों की पीड़ा दूर करने की कृपा करें .
(7) हरसूद विस्थापित संघ का शीघ्र ही रजिस्ट्रेशन कराया जाएगा।
(8) हरसूद मैं पौधारोपण नर्सरी, बटरफ्लाई गार्डन एवं नया हरसूद सेक्टर में सुपर स्पेशलिटी हॉस्पिटल की सौगात देने हेतु क्षेत्रीय विधायक एवं वन मंत्री विजय शाह जी को धन्यवाद पत्र भी प्रेषित किया जाएगा । बैठक में सर्वसम्मति से अध्यक्ष रमेश चंद बंसल सचिव चंद्र कुमार सांड उपाध्यक्ष मनोज पाराशर कोषाध्यक्ष अनुराग सह सचिव चंद्रजीत सिंह ठाकुर सह कोषाध्यक्ष नितेश शर्मा प्रचार मंत्री शैलेंद्र खरे खरे एवं विवेक जैन कार्यकारिणी सदस्य रघुवीर शर्मा राजेंद्र दीवान रमजान पठान अनिल माहेश्वरी बनाए गए। बैठक में निर्णय लिया गया डूब वासियों की समस्याओं को उच्च स्तर पर उठाया जाएगा। मीटिंग का संचालन चंद्रजीत सिंह ठाकुर ने किया तथा आभार नितेश शर्मा ने माना
मीटिंग में उपस्थित नगर के गणमान्य नागरिक श्री रमेशचंद्र बंसल (सर), श्री रघुवीर शर्मा, चंद्र कुमार सांड, मनोज पाराशर, चंद्रजीत सिंह (टोनी), पंडित नितेश शर्मा, राजेंद्र दीवान, ऋषिराज शुक्ला, अनुराग बंसल, संदीप शर्मा, रमजान पठान, सतीशचंद्र शुक्ला, अनूप गंगराड़े ,राजेंद्र अग्रवाल, शैलेंद्र खरे, शराफत अली, राम ठाकुर, रिंकू यादव, अभिषेक ठाकुर, जय कान्हारे अनिल महेश्वरी आदि सदस्य उपस्थित थे।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
