

मंदिर मार्ग प्रशस्त करने के लिए भक्तों ने किया विरोध प्रदर्शन
ज्ञापन सौंप मंदिर के सामने 15 मीटर चौड़ा रास्ता बनाने की रखी मांग
खंडवा।
प्राचीन पवन धाम हनुमान मंदिर के सामने ब्रिज की दीवार खड़ी कर मंदिर मार्ग को बंद करने वाली कंपनी के खिलाफ मंगलवार को धार्मिक आस्था से जुड़े लोगों ने विरोध दर्ज कराते हुए धरना दिया। बता दें कि इस संबंध में सोमवार को श्रद्धालुओं ने मिलकर मंदिर आने-जाने के लिए रास्ते की मांग करते हुए कलेक्टर के नाम ज्ञापन सौंपा था। वहीं मंगलवार को श्रद्धालुओं द्वारा निर्माण स्थल पर विरोध प्रदर्शन कर धरना देते हुए लोक निर्माण विभाग, सेतू निर्माण खंडवा उपसंभाग को एक ज्ञापन सौंप कर मंदिर आने-जाने के लिए रास्ता बनाने की मांग की गई। धरना स्थल पहुंचे विधायक देवेन्द्र वर्मा को भी भक्तगणों ने पूरे मामले से अवगत कराया। इस पर विधायक श्री वर्मा ने संबंधित अधिकारियों को मौके पर बुलाया। सेतु निर्माण विभाग के एसडीओ श्री वाघे एवं सबइंजीनियर वीपी सिंह धरना स्थल पहुंचे। समाजसेवी सुनील जैन ने बताया कि विधायक देवेन्द्र वर्मा एवं हनुमान भक्तों ने मंदिर के लिए द्वार की जगह बनाने की मांग की एवं संबंधित अधिकारियों को ज्ञापन सौंपा। ज्ञापन में कहा गया कि पवन धाम हनुमान मंदिर में प्रति दिन दर्शन के लिए सैकड़ों दर्शनार्थीयों का आना-जाना लगा रहता है चूंकि रेल्वे लाईन से खण्डवा तरफ रिटेनिग वॉल स्वीकृत (जीएडी) द्वारा बनाई जा रही है जिससे पवन धाम हनुमान मंदिर में आने-जाने का चारों तरफ से रास्ता बंद हो चुका है एवं मुख्य द्वारा के सामने 11./2 मीटर उंची (कांक्रिटवॉल) खड़ी कर दी गई है जिससे मंदिर का मुख्य मार्ग पूर्ण रूप से बंद हो चुका है। ज्ञापन में मांग की गई कि मंदिर के सामने एक बॉक्स 15 मीटर चौड़ा कनवरर्ट रास्ता एवं उतरने के लिए एक सीढ़ी नुमा रास्ता बनाया जाए ताकि दर्शनाथीयों को दर्शन लाभ में असानी हो सके। अगर हमारी मांग नहीं सुनी गई तो हमें उग्र आंदोलन करने के लिए विवश होना पड़ेगा। जिसकी सारी जिम्मेदारी विभाग की होगी। इस अवसर पर विधायक देवेन्द्र वर्मा ने कहा कि हनुमान जी का यह पावन मंदिर काफी प्राचीन है और खंडवा के साथ आसपास के गांवों के श्रद्धालु यहां आते हैं। मंदिर का रास्ता बंद हो जाने से कहीं न कहीं भक्तों की आस्था को ठेस पहुंचेगी। उन्होंने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि अभी पूरा निर्माण कार्य नहीं हुआ अत: मंदिर जाने का सुलभ रास्ता बना दिया जाए। इस पर अधिकारियों ने कहा कि निर्माण कार्य शुरू हो चुका है अत: उच्च अधिकारियों से चर्चा कर कोई हल निकलेगा। हनुमान भक्त 15 मीटर चौड़े द्वार की मांग कर रहे हैं वहीं संबंधित अधिकारी 20 से 25 फुट का बग बनाने की बात कर रहे हैं। धरना प्रदर्शन और ज्ञापन सौंपते समय विधायक देवेंद्र वर्मा, सुनील जैन, रुणाल कपूर (डाबी), प्रशांत बार्चे, अविनाश यादव, नारायण सिंग मौर्य, राजू राठौर, केदार सिंग, सुनील चाचरिया, अनूप पटेल, अमर यादव, जितेन्द्र चौधरी, आशीष राजपूत, जीवन डिंडोरे एवं अशोक पालीवाल, माधव झा, विक्की बावरे, पवन यादव, अनिश अरझरे सहित सैकड़ों पवनधाम हनुमान भक्तगण एकत्र हुए। धरना समाप्त होने के पश्चात हनुमान चालीसा का पाठ करते हुए हनुमान जी की आरती की।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
