

कलामन्दिर के चुनाव सम्पन्न : डॉ गौरीशंकर शर्मा गौरीश तीसरी बार अध्यक्ष बने
भोपाल।
अखिल भारतीय साहित्यिक एवम सांस्कृतिक संस्था “कला मंदिर” भोपाल का विधिवत अध्यक्ष पद का चुनाव हिन्दी भवन के नरेश मेहता कक्ष में आज दिनांक 16 .01. 2022 की आम सभा में निर्विरोध सम्पन्न हुआ।
चुनाव अधिकारी श्री सुरेश पटवा ने आयोजित आम सभा में संस्था के अध्यक्ष के पद हेतु विधिवत चुनाव की प्रकिया अपनाते हुए अधिसूचना जारी की थी। निर्धारित समय तक कोरम के अभाव में आधा घंटे के पश्चात आगे की कार्यवाही की गई। निश्चित समय तक श्री गौरीश जी के अलावा अन्य किसी व्यक्ति का नामांकन पत्र प्राप्त नहीं हुआ।
डॉ गौरीश जी के नाम का प्रस्ताव श्री महेश नारायण सक्सेना ने किया एवं अनुमोदन गोकुल सोनी ने किया। प्रस्ताव विधिवत एवम कानून सम्मत पाए जाने पर चुनाव अधिकारी श्री पटवा ने डॉ गौरीश के अध्यक्ष चुने जाने की विधिवत घोषणा की। उपस्थित सभी सदस्यों ने करतल ध्वनि से उद्घोषणा का स्वागत किया एवम श्री गौरीश जी को बधाई दी और उनको पुष्पहारों से लाद दिया।
श्री गौरीश जी ने सभी का आभार प्रगट करते हुए कहा कि वे सभी से उचित विमर्श कर सभी के सहयोग से संस्था को शिखर तक ले जाएंगे।
सुरेश चंद्र पटवा
चुनाव अधिकारी

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
