

अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक ने किया स्कूलों का निरीक्षण- कई स्कूलों में गैरहाजिर रहे शिक्षक
सिवनी मालवा।
मध्यप्रदेश शासन स्कूल शिक्षा विभाग द्वारा कोविड-19 संक्रमण की तीसरी लहर को दृष्टिगत रखते हुए कक्षा 1 से 12वीं तक के समस्त स्कूल एवं हॉस्टल दिनांक 31 जनवरी 2022 तक पूर्ण तक बंद रहेंगे आदेश में स्पष्ट उल्लेखित किया गया है कि समस्त शैक्षणिक गैर शैक्षणिक स्टाफ विद्यालयों में प्रत्येक कार्य दिवसों में नियमित रूप से उपस्थित रहेंगे किसी को दृष्टिगत रखते हुए अतिरिक्त जिला परियोजना समन्वयक समग्र शिक्षा अभियान राजेश गुप्ता ने शनिवार को सिवनी मालवा के हाई स्कूल एवं हायर सेकेंडरी स्कूलों का औचक निरीक्षण किया उन्होंने 15 से 18 वर्ष आयु वर्ग को शत-प्रतिशत टीकाकरण के लिए निर्देश दिए कि कोई भी विद्यार्थी टीकाकरण से वंचित ना रहे विशेष परिस्थितियों में टीका नहीं लग पाने का समुचित कारण विद्यार्थियों के नाम सहित संस्था प्रमुख नोट करके रखें संकुल प्राचार्य संकुल के शासकीय निजी विद्यालयों में टीकाकरण के लिए विजिट करने के भी निर्देश दिए साथ ही ड्रॉपआउट विद्यार्थियों को शत प्रतिशत टीकाकरण करवाया जाना है साथ ही निर्देशित किया गया कि टीकाकरण को सर्वोच्च प्राथमिकता के साथ पूर्ण कराए जाने का दायित्व संस्था प्रमुख का रहेगा एडीपीसी ने शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी मालवा शासकीय नवीन हाई स्कूल सिवनी मालवा का निरीक्षण किया छात्र छात्राओं के अवकाश के पहले ही दिन शनिवार को माध्यमिक शाला रावन पीपल, प्राथमिक शाला पारदी टोला, माध्यमिक शाला अमलाडा खुर्द, माध्यमिक शाला फरीदपुर बंद पाई गई अखिल राठौर अनुविभागीय अधिकारी राजस्व सिवनी मालवा ने भी शासकीय उत्कृष्ट उच्चतर माध्यमिक विद्यालय सिवनी मालवा का निरीक्षण किया तथा सहायक संचालक शिक्षा श्याम सिंह रघुवंशी एवं संकुल प्राचार्य को निर्देशित किया कि सभी गैरहाजिर एवं लापरवाह शिक्षकों को नोटिस जारी करके 1 दिन का वेतन काटा जाए।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
