

बढ़ता कोरोना : विभिन्न क्षेत्रों में शाम तक फिर मिले कोरोना पॉजिटिव
इटारसी ।
कोविड-19 के नए वेरिएंट की लगातार बढ़त से जहां एक ओर देश-विदेश के नागरिक संक्रमित एवं भयभीत हो रहे हैं वहीं अब होशंगाबाद जिला भी इससे अछूता नहीं है।
ज्ञात हुआ है कि आज इटारसी में कोरोना के बारह नए मरीज संक्रमित मिले हैं ।
डॉ श्यामा प्रसाद मुखर्जी अस्पताल के अधीक्षक डॉ आर चौधरी ने बताया कि आज 150 की जांच में बारह मरीज कोरोना से संक्रमित पाए गए हैं । है नगर के विभिन क्षेत्र के हैं। इस तरह आज मकर संक्रांति की सुबह से ही पॉजिटिव संक्रमण की दर में बढ़ोतरी हुई है।
प्रशासन अब पहले जैसा सख्त भी नजर नही आ रहा है। जबकि अब शहर को सख्त कदम की आवश्यकता है।
डॉ चौधरी ने कहा है कि – ऐसे में कोरोना जब निरंतर शहर को अपनी चपेट में ले रहा है तो नागरिकों को सुरक्षा के पर्याप्त इस्तेमाल करते हुए कोविड-19 इनका पालन करना चाहिए एवं मॉस्क का उपयोग करना चाहिए।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
