

स्वामी शांति प्रकाश आश्रम में 15 से होगा तीन दिवसीय महायज्ञ
कोरोना महामारी की समाप्ति एवं विश्व में सुख शांति हेतु महायज्ञ का आयोजन
खंडवा।
सिंधी कॉलोनी गली नंबर 4 स्थित स्वामी शांति प्रकाश आश्रम में सखी साँई रमेश प्रकाश जी महाराज के सानिध्य में तीन दिवसीय महायज्ञ 15 से 17 जनवरी तक मैहर के पांच पंडितों के मंत्रौंच्चारण के मध्य आयोजित किया जाएगा। यह जानकारी देते हुए आश्रम प्रवक्ता निर्मल मंगवानी एवं नारायण चावला ने बताया कि महायज्ञ की शुरूआत शनिवार से होगी। महायज्ञ का आयोजन विश्व में सुख शांति एवं कोरोना महामारी की समाप्ति हेतु किया जा रहा है। आयोजन के दौरान सखी साँई रमेश प्रकाश जी महाराज व्दारा समाज के गरीब परिवारों का सेवा कार्य भी किया जाएगा। प्रेम प्रकाशी श्रद्धालुओं से महायज्ञ महोत्सव के दौरान उपस्थित होने की अपील की गई है।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
