

महाविद्यालय में पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया
सिवनी मालवा ।
मध्य प्रदेश उच्च शिक्षा गुणवत्ता उन्नयन परियोजना के अंतर्गत प्रशिक्षण महाविद्यालय सिवनी मालवा में स्वामी विवेकानंद की जयंती के उपलक्ष में दिनांक 12 जनवरी 2021 को पूर्व छात्र सम्मेलन का आयोजन किया गया जिसमें वर्ष 2019-20 एवं 2021 में स्नातक एवं स्नातकोत्तर कक्षाओं से पास आउट छात्र छात्राओं ने भाग लिया कार्यक्रम में छात्र छात्राओं को कैरियर मार्गदर्शन प्रकोष्ठ बेल के प्रभारी डॉ रमाकांत सिंह मैप कैरियर के बारे में एवं स्वरोजगार के बारे में जानकारी दी कार्यक्रम की अध्यक्षता कर रहे महाविद्यालय के प्राचार्य डॉक्टर आरके रघुवंशी ने महाविद्यालय में संचालित प्रतियोगिता परीक्षा हेतु स्पेशल कोचिंग के बारे में बताया तथा भविष्य में उच्चतर स्तर पर पहुंचने के लिए योग्यता के साथ-साथ मेहनत करने हेतु प्रेरित किया ।
महाविद्यालय में प्रतियोगिता परीक्षा प्रभारी डॉक्टर प्रेम नारायण ने विभिन्न प्रकार की प्रतियोगिता परीक्षा के बारे में विस्तार से बताया कार्यक्रम का संचालन कर रहे एवं कार्यक्रम के समन्वयक डॉक्टर सुनील कुमार सोनी ने महाविद्यालय में चल रही विभिन्न योजनाओं के बारे में बताया तथा विभिन्न क्षेत्रों में स्वरोजगार की संभावना के बारे में विस्तृत चर्चा की कार्यक्रम मै भाग लेने वाले छात्र छात्राओं को सहभागिता प्रमाण पत्र वितरित किए गए कार्यक्रम का आभार स्पोर्ट्स ऑफिसर डॉ अनुराग पथक द्वारा किया गया कार्यक्रम मैं राष्ट्रीय सेवा योजना प्रभारी डॉ मोहन गुर्जर महाविद्यालय स्टॉप एवं अनेक छात्र छात्राएं उपस्थित रहे ।

देवेन्द्र सोनी नर्मदांचल के वरिष्ठ पत्रकार तथा ‘ युवा प्रवर्तक ‘ के प्रधान संपादक हैं। साथ ही साहित्यिक पत्रिका ‘ मानसरोवर ‘ एवं ‘ स्वर्ण विहार ‘ के प्रधान संपादक के रूप में भी उनकी अपनी अलग पहचान है।
